एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब चुनाव में दो पैनल आमने-सामने

1367 मतदाता करेंगे मतदान, उपाध्यक्ष पद के लिए जेपी और शुभेंद्र में टक्कर

 मेरठ। मेरठ के एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब में चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव अधिकारी एसपी देशवाल के अनुसार 14 सितंबर को मतदान होगा। इस चुनाव में कुल 1367 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

चुनाव में दो पैनल मैदान में हैं। पहले पैनल में उपाध्यक्ष पद के लिए जेपी अग्रवाल, सचिव पद के लिए संजय कुमार और कोषाध्यक्ष पद के लिए राहुल दास चुनाव लड़ रहे हैं। इस पैनल से कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं।

दूसरे पैनल में उपाध्यक्ष पद पर शुभेंद्र मित्तल, सचिव पद पर अंकुर जग्गी और कोषाध्यक्ष पद पर अजय अग्रवाल चुनाव लड़ रहे हैं। इस पैनल से कार्यकारिणी पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं।

गुरुवार को नामांकन के दौरान क्लब में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। सोमवार को मतदाता सूची नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है। चुनाव प्रक्रिया के तहत 5 सितंबर तक नामांकन, नामांकन की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दोनों पैनल अलग-अलग स्थानों पर अपना प्रचार कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts