66 केन्द्रों पर 6 व 7 सितम्बर को आयोजित होगी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा
दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में 95 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे
जिले में कड़े सुरक्षा इंतजाम, शनिवार व रविवार को होगी परीक्षा
मेरठ। शनिवार व रविवार को मेरठ के 66 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गये है। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। केंद्रों की सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया गया है। पहली बार रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन के अलावा टैक्सी स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाई गई हैं, जहां मौजूद स्टाफ परीक्षार्थियों को उनके केंद्र तक पहुंचने का रास्ता बताएगा।
जिलाधिकारी डा. वी के सिंह ने बताया कि जिले में परीक्षा के लिए कुल 66 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं। इनमें 57 परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्र और 9 परीक्षा केंद्र शहरी सीमा से सटे देहात क्षेत्र में हैं। दो पालियों (सुबह 10 से 12 और शाम को 3 से 5 बजे तक) में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
एक पाली में 23760 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस लिहाज से दो दिन की चार पालियों में 95 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा शुरु होने से आधा घंटे पहले केंद्र के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे।
सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट संभालेंगे व्यवस्था
परीक्षा के लिए 66 सेक्टर व 66 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रेजरी के डबल लॉक सिस्टम से सुबह प्रश्न पत्र लेकर केंद्रों तक पहुंचाने का काम करेंगे। जबकि स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्रों के भीतर इन प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व परीक्षा से जुड़ी अन्य व्यवस्था संभालेंगे।
एक केंद्र पर पांच पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
केंद्रों की सुरक्षा पुलिस संभालेगी। एक केंद्र पर सामान्य तौर पर पांच पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल के अलावा दो महिला पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे। जिले में कुछ संवेदनशील केंद्र भी चिह्नित किए गए हैं, जहां इंस्पेक्टर मौजूद रहकर अतिरिक्त सुरक्षा का दायित्व संभालेंगे।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के महत्वपूर्ण नियम :
केंद्र पर मोबाइल फोन का प्रयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा।
किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में नहीं जाएगा।
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के फोन/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जमा करा लिए जाएंगे।
परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक स्टाफ बायोमेट्रिक अटेंडेंस और डिजिटल हस्ताक्षर के बाद ही प्रवेश करेगा।
परीक्षार्थी और परीक्षा करा रहे प्रत्येक कर्मचारी को इन नियमों का पालन करना होगा।
सड़क से केंद्र तक चाक चौबंद इंतजाम ...
परीक्षा के नोडल अधिकारी व एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार - परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों के लिए रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व टैक्सी स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाई गईं हैं ताकि केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत ना उठानी पड़े। ट्रैफिक की टीमें सुबह 7 बजे से सड़कों पर रहेंगी। होटल संचालकों के साथ बैठक कर निर्देश दे दिए गए हैं कि वह मनमाना शुल्क ना वसूलें।
No comments:
Post a Comment