चतुरंग शतरंज प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से
मेरठ। राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल द्वारा "चतुरंग" शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन गढ रोड स्थित विद्यालय परिसर में 5 अक्टूबर 2025 (रविवार) को किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के शतरंज प्रेमियों को एक साथ लाकर खेल भावना, रणनीतिक सोच और बौद्धिक कौशल को बढ़ावा देने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी।
स्कूल के चेयरमैन योगेश त्यागी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शतरंज जैसे बौद्धिक खेल को बढ़ावा देना है यह टूर्नामेंट न केवल प्रतियोगिता का मंच है, बल्कि युवा खिलाड़ियों को सीखने, आत्मविश्वास विकसित करने और अपनी रणनीतिक क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान करेगा। सभी शतरंज प्रेमियों, विद्यालयों और अभिभावकों में यह आयोजन उत्साह भर देगा और इस बौद्धिक खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचायेगा।
राधा गोविन्द की प्रधानाचार्य संगीता कश्यप ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के गतिविधि कक्ष (ए.सी.) में होगा कार्यक्रम का सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा एवं पुरस्कार वितरण: शाम 5:00 बजे होगा।प्रतियोगिता अंडर 11 / अंडर 14 / अंडर 17 आयु श्रेणियाँ में होगी। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम से दसवें स्थान तक आकर्षक पुरस्कार तथा बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग विजेताओं को सम्मान मिलेगा एवं उप-श्रेणियों (अंडर 09, 12 और 15) में प्रथम से पांचवें स्थान तक पुरस्कार। साथ ही सर्वश्रेष्ठ विद्यालय (शीर्ष 3) और सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी (बालक व बालिका) भी चुने जायेंगे।सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र और स्वल्पाहार दिए जायेंगे और विशेष गिफ्ट वाउचर "Rumble Tumble" की ओर से दिए जाएंगेIइस प्रतियोगिता के सहयोगी आयोजक अनप्रेडिक्टेबल नाइट चेस अकादमी के कोच अखिल चौधरी ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी को 20 मिनट + 5 सेकंड इन्क्रीमेंट मिलेगाI इस प्रतियोगिता में चेस क्लॉक का इस्तेमाल किया जायेगा।चीफ ऑर्बिटर वैभव शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता AICF और FIDE के नवीनतम नियमों के अनुसार खेली जाएगीI पंजीकरण हेतु गूगल फॉर्म भरना अनिवार्य है।
No comments:
Post a Comment