बदमाशों ने टीचर को मारी गोली ,अस्पताल में भर्ती 

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ,सीसीटीवी कैमरें को खंगालने में जुटी 

मेरठ।  थाना   ब्रहमपुरी  क्षेत्र के शारदा रोड में इंग्लिश स्पीकिंग टीचर अमित त्यागी को गोली मार दी गई। अज्ञात ने टीचर को गोली मारी और फरार हो गया। गनीमत रही कि अमित ने किसी तरह खुद को बचाया और फौरन बागपत रोड केएमसी अस्पताल में जाकर भर्ती हो गए। तुरंत उपचार मिलने के कारण अमित की जान बच गई।पूरी घटना के खुलासे में पुलिस की टीमें लगी हैं, लेकिन अब तक पुलिस हमलावरों का पता नहीं लगा सकी है। वहीं घायल टीचर अमित का कहना है कि 42 साल की उम्र में आज तक उनकी किसी से रंजिश नहीं है। कहा हो सकता है वो हमलावर किसी और को गोली मारने आए थे लेकिन मैं टार्गेट बन गया। 

शुक्रवार रात 9 बजे करीब अमित त्यागी अमेरिकन इंस्टीट्यूट से घर जाने के लिए फर्स्टफ्लोर से नीचे उतरे। किसी ने उन पर फायर कर दिया। इसके बाद अमित भागे फिर खुद ही स्कूटी से आधा किमी दूर केएमसी अस्पताल में जाकर एडमिट हुई। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जिस तरह एक टीचर पर हमला किया गया उससे शिक्षकों में काफी रोष है। मेरठ में शिक्षक संघ कार्यकर्ताओं ने पूरी घटना की निंदा करते हुए सीएम योगी के नाम पत्र भेजा है। जिसमें शिक्षक अमित त्यागी पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी शीघ्र कर उन पर रासुका लगाने की मांग की है। माध्यमिक शिक्षक संघ मेरठ के महानगर उपाध्यक्ष राजेश त्यागी खंदरावली ये पत्र भेजा है।

अमित त्यागी ब्रहमपुरी के अमेरिकन इंस्टीट्यूट में इंग्लिश स्पीकिंग के टीचर हैं। इंस्टीट्यूट में 70-80 स्टूडेंट्स पढ़ने आते हैं। अमित ने बताया शुक्रवार रात ऑफिस में एक मीटिंग थी। मीटिंग लगभग 7-7.30 बजे शुरू हुई। मीटिंग में इंस्टीट्यूट के संचालक निमेष जैन, अमित त्यागी खुद और उनके दो और टीचर अर्चित जैन और हिमांशु थे। चारों मीटिंग कर रहे थे। रात 9 बजे करीब मीटिंग ओवर हुई।

मीटिंग ओवर होने के बाद अमित ने घर में पत्नी तनुजा को कॉल किया। कहा वो घर खाना खाने आ रहे हैं। इंस्टीट्यूट एक बिल्डिंग के फर्स्टफ्लोर पर है। इसी फ्लोर पर विश्व हिंदू परिषद् का कार्यालय भी है। उसी के बगल में अमेरिकन इंस्टीट्यूट है। नीचे दवा दुकान कुछ बाजार है। अमित ने बताया कि बिल्डिंग में ऊपर जाने के 2 रास्ते हैं। एक रास्ता मार्केट साइड से और दूसरा आम रास्ता है।अमित ने आगे बताया कि पत्नी को घर आने की बात कहने के बाद वो फर्स्टफ्लोर से नीचे सीढ़ियो से आने लगे। जब गेट के पास पहुंचे तो देखा लोहे का गेट तारों से बांधकर बंद था। उन्हें आश्चर्य हुआ कि आज ये गेट तारों से बांधकर किसने बंद किया। क्योंकि बिल्डिंग में आने, जाने का यह गेट कभी बंद नहीं होता। वो डेली इसी रास्ते से आते-जाते।

जब अमित गेट देख रहे थे, उन्होंने जैसे ही लोहे के गेट को छुआ उन्हें करंट लगा। करंट लगते ही उन्होंने गेट से हाथ हटाया और पीछे मुड़कर देखा। तो एक 5 फुट 8 इंच की हाइट का हट्‌टा कट्‌टा युवक दुकान में खड़ा था। वो काफी गोरा था उसने काले रंग के कपड़े से चेहरा ढंका था। उसके हाथ में पिस्टल थी। अमित संभलते उससे पहले ही उस युवक ने अमित पर फायर कर दिया। अमित जान बचाने के लिए सीढ़ियों से दोबारा ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर भागे।

सीढ़ियों से पीछे तक आया हमलावर

टीचर ने आगे बताया जब वो ऊपर भागे तो वो युवक भी उनके पीछे सीढ़ियों तक आया। इसके बाद वो अपनी कोचिंग में चले गए। जहां उनके अन्य कुलीग बैठे थे। वहां पहुंचते ही अमित ने शोर मचाया। उन्होंने अपनी पीठ पर पीछे छूकर देखा तो वहां से खून बह रहा था। वो समझ गए कि उनको गोली लगी है। खून देखकर अमित फौरन सीढ़ियों से नीचे की ओर आए।

स्कूटी चलाकर दो अस्पतालों में गए

बिल्डिंग के मार्केट वाले रास्ते से वो बाहर निकले। पत्नी को कॉल कर कहा कि केएसमी अस्पताल बागपत रोड आ जाओ। खुद स्कूटी स्टार्ट की पहले कामना नर्सिंग होम गए वहां पता चला कि डॉक्टर केएसमी अस्पताल में हैं। फिर अमित स्कूटी से खून से लहुलूहान हालत में केएमसी अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती हुए। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की है। अमित ने एक बदमाश को हाथ में पिस्टल लिए देखा था, जिसने उन पर दो गोलियां चलाईं। एक गोली उनकी पीठ में लगी, जबकि दूसरी से वह बच गए।

प्लानिंग से आए थे हमलावर

वो लोग पूरी प्लानिंग से आए थे। लगता है कि वो दो लोग थे। एक सामने आया दूसरा कहीं और होगा। उन्होंने दो बार गोली चलाई, फिर वो आदमी मेरे पीछे भी आया ऊपर की तरफ लौटा। ये भी हो सकता है किसी ने गलतफहमी में हो सकता है मुझ पर गोली चला दी। विश्व हिंदू कार्यालय भी यहीं है।

पत्नी बोली हमारी किसी से रंजिश नहीं है

पत्नी तनुजा त्यागी ने बताया कि ब्रहमपुरी में रहते हैं गोली किसने मारी हमें नहीं पता उसकी पुलिस जांच चल रही है। वो टीचर हैं किसी से रंजिश नहीं है। मुझे पति ने ही कॉल करके बताया था कि केएमसी आ जाओ। अमित त्यागी ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। किसी स्टूडेंट को भी उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा न डांटा है कि वो ऐसे हमला कर दे। अमित ने कहा कि मेरे स्टाफ ने मुझे काफी साथ दिया है, पूरी मदद की है। मुझे किसी पर शक नहीं है न ही मेरी किसी से रंजिश है। खुद सरप्राइज हूं कि ये कैसे हुआ।

मामले की छानबीन कर रही पुलिस

एसएचओ ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी ने बताया कि पुलिस ने घायल अमित से बात की है। पूरी घटना की पुष्टि की जा रही है। जिस वक्त वारदात हुई, उस वक्त अंधेरा बताया जा रहा है। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts