मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान में 101 महिलाओं को किया सम्मानित
IIMT कॉलेज गंगानगर में कार्यक्रम किया गया आयोजन
मेरठ। मिशन शक्ति 5.0’’ के तहत थाना गंगानगर क्षेत्रान्तर्गत IIMT यूनिवर्सिटी, गंगानगर में 101 महिलाओं के सम्मान हेतु एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा की गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी सदर देहात एवं अन्य समाज के सम्मानीय व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण, शिक्षा, आर्थिक आत्मनिर्भरता एवं सशक्तिकरण के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश देना एवं समाज में महिलाओं के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करना था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने महिलाओं को सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में जागरूक करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वर्गों में योगदान देने वाली महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाएं , चिकित्सा विभाग में सेवा देने वाली महिलाएं ,पत्रकारिता एवं मीडिया में योगदान देने वाली महिलाएं,आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता,कवयित्री एवं समाज कल्याण में योगदान देने वाली महिलाएं शामिल रही। इस अवसर पर कुल 101 महिलाओं और बालिकाओं को बहादुरी एवं समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस का सहयोग करने वाली महिलाएं और पुलिस हितधारक भी इस कार्यक्रम में सम्मानित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने महिलाओं के सशक्तिकरण एवं समाज में उनकी भूमिका को उजागर करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस प्रकार मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत महिलाओं के सम्मान में आयोजित यह कार्यक्रम समाज में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
No comments:
Post a Comment