अमित मरिंडा गैंग पर नया केस
50 से ज्यादा लोगों को फर्जी मामलों में फंसाने का आरोप, महिलाएं भी शामिल
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के छात्र नेता विनीत चपराना की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना मेडिकल पुलिस ने बैंगलोर जेल में बंद अमित मरिंडा और उसके गैंग के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया है।
अमित मरिंडा पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर एक व्यापारी से रंगदारी मांगने का आरोप है। इस मामले में दिल्ली और बैंगलोर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया था। जेल में रहते हुए भी मरिंडा ने अपने गिरोह के साथ विरोधियों को फंसाने की योजना बनाई।
गैंग की सदस्य राधा चौधरी उर्फ अनुराधा ने एक व्यक्ति पर गैंगरेप का झूठा आरोप लगाया था। पुलिस जांच में यह मामला फर्जी निकला। पुलिस ने मरिंडा, राधा चौधरी, सीमा चौधरी, शैली चौधरी, हेम कुमारी उर्फ अंजलि, अर्जुन माखननगर और दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।राधा चौधरी का भाई अर्जुन माखननगर पर पहले से दर्जनों लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस को एक तस्वीर मिली है जिसमें अर्जुन, अमित मरिंडा के साथ दिख रहा है।
जांच में सामने आया है कि मरिंडा गैंग ने पिछले कुछ वर्षों में 50 से अधिक लोगों को फर्जी दुष्कर्म और अन्य मामलों में फंसाया है। पुलिस को इन सभी मामलों की जानकारी मिल चुकी है। अधिकारियों ने कहा है कि इस गैंग से जुड़े सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment