महिला को गिरा गिराकर पीटने का वीडियो वायरल 

  पैसे मांगने पर मिली तालिबानी सजा, जबरन बुर्का पहनाकर, मुसलमान बताने का आरोप, रहम की मांगती रही भीख

मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में महिला को बुरी तरह पीटने का वीडियो सामने आया है। महिला ने अपनी मेहनत के पैसे मांगे तो दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए उसे बुरी तरह पीट दिया। उसके साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया।

महिला के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें महिला दर्द से तड़पती नजर आ रही है। महिला उसके परिजनों का आरोप है कि पूरी घटना 28 अगस्त की है। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को मामले की तहरीर दी थी लेकिन अब तक पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। महिला को चोर बताकर उसे बुरी तरह पीटा है।उसे ब्यूटी पार्लर में बुलाकर बुर्का पहनाया, उसे मुस्लिम युवती कहकर पीटा है। आरोप है कि अपने ही पैसे मांगने पर महिला के जबरन बाल काटे गए, उसके मूुंह पर स्प्रे छिड़ककर बेहोश कर दिया और उसे बुर्का पहनाया, उसके बाल भी काटे हैं।

महिला के साथ मारपीट, बर्बरता के जो वीडियो सामने आए हैं उसमें महिला बार-बार रहम की भीख मांगती दिख रही है। कहती रही दीदी मैं हाथ जोड़ रही हूं, छोड़ दो लेकिन गुंडें जिसमें एक महिला और कुछ दबंग दिख रहे हैं वो उसे पीट रहे हैं। उसके ऊपर स्प्रे डाल रहे हैं। इतना ही नहीं ये लोग अपनी इस हरकत का वीडियो भी शूट कर रहे हैं।पल्लवपुरम थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो संज्ञान में नहीं है, जानकारी होने पर एक्शन लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts