देवबंद में कृष्ण कन्हैया बने बच्चे, गूंजे जयकारे

अदम्य भारद्वाज ने मोहा सबका मन

देवबंद।देवबंद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। सभी मंदिरों को आकर्षक लाइटों और फूलों से सजाया गया। सुबह से लेकर अर्धरात्रि तक मंदिरों में संकीर्तन का आयोजन किया गया। बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण किया। भक्तों ने घरों और मंदिरों को सजाया।
इस मौके पर लोगों ने अपने बच्चों को राधा-कृष्ण बनाया। छोटे बच्चों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही घरों में मावा, गोला, मींग और लौकी की पंजीरी तैयार की। भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति पर भोग लगाने और पूजा-अर्चना के बाद उपवास शुरू किया। नगर के मंदिरों में विशेष सजावट की गई।श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी का व्रत रखा। श्रीकृष्ण की पूजा-आराधना के साथ 'जय कन्हैया लाल की' के जयकारे गूंजते रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts