खेल विवि में पहले सत्र के लिए 50 सीटों पर 273 आवेदन

फिटनेस टेस्ट में अभिनव बिंद्रा की टीम भी मौजूद रहे 

मेरठ।  सलावा में स्थित मेजर ध्यानचंद खेल विश्विद्यालय के पहले शैक्षिक सत्र की तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में सोमवार से फिटनेस जांच शुरू होगी। चौधरी चरण सिंह विश्विधालय के खेल मैदान में कुलपति की देख रेख में टेस्ट शुरू हुआ।

विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार सुनील कुमार झा ने बताया कि फिटनेस की यह प्रक्रिया चार दिन तक चलाई जाएगी। इसमें पहले दिन मेरठ के अभ्यर्थी, दूसरे दिन आसपास के जिलों के, मंडल के अभ्यर्थी और आखिरी दिन जो भी इस से वांछित रह गया या उत्तर प्रदेश से बाहर का है वह कर सकता है।अभ्यर्थी की फिटनेस टेस्ट प्रक्रिया में अभिनव बिंद्रा की टीम भी पहुंचे  । यह टीम एबिलिटी टेस्ट, स्किल टेस्ट, और कुछ अन्य टेस्ट भी कर रही है। इन्हें करने के लिए टीम के पास कुछ विशेष उपकरण भी है।

50 सीट के लिए 273 आवेदन

खेल विश्विद्यालय के कुलपति मेजर दीप अहलावत ने बताया कि पहले स्तर में सिर्फ एक ही कोर्स शुरू किया गया है। इसमें 50 सीटो के लिए 273 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 71 अभ्यर्थी मेरठ के रहने वाले है जिन्हें पहले दिन टेस्ट के लिए बुलाया गया है।

टेस्ट में क्या क्या

800 मीटर की दौड़

50 मीटर की दौड़

लॉन्ग जंप

मेडिकल वॉल थ्रो

एबिलिटी टेस्ट

स्किल टेस्ट

आंखों के टेस्ट

No comments:

Post a Comment

Popular Posts