हज पर जाने के लिए 7 अगस्त करें आवेदन ,वरना रह जाएंगे वंचित 

  मेरठ । अगले साल अगर हज पर जाना है तो हज यात्रियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कराने का अंतिम मौका है। 7 अगस्त तक ऐसे लोग आवेदन करा सकते है। इसके बाद 2026 हज पर जाने का मौका नहीं मिलेगा। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ. रूहेल आजम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ के पत्रांक द्वारा जनपद से जाने वाले हज यात्रियों के हितार्थ हेतु ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 से बढ़ाकर 7 अगस्त 2025 कर दी गयी है। जिन आवेदकों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह तत्काल अपना आवेदन कर ले, जिन्होने रजिस्ट्रेशन करा लिया है व ऑनलाइन आवेदन किन्हीं कारणों से पूर्ण नही किया है वह भी आवेदन को निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लें, अन्यथा वह हज-2026 में आवेदन से वंचित रह सकते है। जिन इच्छुक हज आवेदको का भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 31 दिसम्बर 2026 तक वैद्य नहीं है वह अपने पासपोर्ट के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपना पासपोर्ट शीर्घ निर्गत कराने हेतु अनुरोध करें, ताकि हज हेतु समयन्तर्गत आवेदन हो सके। जनपद के समस्त हज यात्रियों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार अवगत होते हुए नियत तिथि अन्तर्गत सभी प्रक्रिया पूर्ण करा लें। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts