अमेरिकन स्कालर्स एकेडमी में इन्वेटीचर सेरेमनी का आयोजन 

मेरठ।  शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन स्काँलर्स अकैडमी में  शनिवार को  इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया |  समारोह में  मुख्य अतिथि  कवलजीत सिंह (शिक्षाविद्) रहे ।  अमेरिकन ग्रुप के डायरेक्टर विक्रम प्रकाश लाम्बा व रवनीत कौर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे ।

 कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कवलजीत सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कराकर की गयी | दीप प्रज्वलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमे बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य व स्वागत गान प्रस्तुत किया गया | मुख्य अतिथि  कवलजीत सिंह व स्कूल डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा ने सभी बच्चों को बैज पहनाकर प्रोत्साहित किया | इन्वेस्टीचर सेरेमनी  में सभी हाउस के कैप्टन व मास्टर नियुक्त किये गए जिनमे एक्वा हाउस में आकर्ष सक्सेना को कैप्टन व मिस भावना शर्मा  को हाउस मास्टर, इग्निस हाउस में मिस आध्या सेन को कैप्टन व मिस महक कंसल को हाउस मास्टर, एरियल हाउस में मिस गर्विका अगरवाल को कैप्टन व मिस मनीषा शर्मा  को हाउस मास्टर एवं लिथोस हाउस में आरुष कुमार को कॅप्टन व मिस पूजा वर्मा को हाउस मास्टर बनाया गया | स्टूडेंट एग्जीक्यूटिव कमिटी  में दानियाल तनवीर  व मिस संस्कृति यादव को स्पोर्ट्स इन-चार्ज, हर्षित व् कुशाग्र शुभ हरिवंश को डिसिप्लिन इन-चार्ज, युवान वशिष्ठ  व मिस माहिरा खान को कल्चरल इन-चार्ज एवं मिस इनाया चौधरी  व मिस प्रीशा लूथरा को क्लेंलीनेस इन-चार्ज बनाया गया | क्लब सेग्मेंट्स में मिस आफिया अंसारी व मिस शिखा सिंघल को स्टेम क्लब, मिस हेलेना जैकब  व मिस इति गुप्ता  को लिंगविस्टिक क्लब, मिस वरलिका वर्मा  व प्रज्जल को सोशल क्लब, विकास कुमार व उज्जवल लाल को कल्चरल क्लब एवं अतुल कश्यप व अनुज तोमर को स्पोर्ट्स क्लब मिला | मुख्य अतिथि कवलजीत सिंह ने अपने सन्देश में कहा कि यह समारोह न केवल विद्यालय की अनुशासनात्मक संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी और आत्मविकास की भावना को सशक्त रूप से प्रकट करता है। आज जिन विद्यार्थियों को विभिन्न पदों की शपथ दिलाई गई, वे विद्यालय की प्रगति और अपने सहपाठियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।

विशिष्ट अतिथि श्री विक्रम प्रकाश लाम्बा जी ने कहा की विद्यालय की टीम जिस समर्पण और उद्देश्यपूर्ण दृष्टिकोण से शिक्षा को संस्कारों से जोड़ रही है, वह अत्यंत सराहनीय है। मुझे गर्व है कि शिक्षण संस्थान हमारे समाज में नेतृत्व निर्माण का कार्य कर रहे हैं।

 स्कूल डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा  ने कहा कि यह समारोह नन्हे विद्यार्थियों को यह सिखाता है कि नेतृत्व केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य और सेवा का प्रतीक होता है। हमारा उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, निर्णय लेने की योग्यता और ज़िम्मेदारी की भावना विकसित करना है।कार्यक्रम में उपस्तिथ पेरेंट्स ने भी कार्यक्रम की सराहना की व् बच्चों को प्रोत्सहित किया| कार्यक्रम को सफल बनाने में को-ऑर्डिनेटर प्रेरणा लांबा, आयुषी शर्मा, इल्मा व् समस्त स्कूल स्टाफ का विशेष योगदान रहा |


No comments:

Post a Comment

Popular Posts