28वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर (बी) एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन
3 स्वर्ण ,1रजत व 4 कांस्य पदक प्राप्त मेरठ रहा तीसरे स्थान पर
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 का बुधवार लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के ग्राउंड पर समापन हो गया। प्रतियोगिता का समापन उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शुक्ला ने किया। पदको में पहले स्थान पर यूपी पुलिस दूसरे स्थान पर लखनऊ व तीसरे स्थान पर मेरठ रहा। विजेताओं के पदक देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में 65 जिलों के 704 खिलाड़ी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष डिस्कस थ्रो में पहले स्थान पर यूपी पुलिस एससी के दीपक यादव रहे। दूसरे स्थान पर मेरठ के अनुराग पटेल रहे। तीसरे स्थान पर राहुल सिंह रहे । पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर वाराणसी के सुनील राजभर, दूसरे स्थान पर मथुरा धीरज सिंह , तीसरे स्थान पर मेरठ कें दानिश सैफी रहे। पुरुष 10000 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर यूपी पुलिस के पंकज कुमकार दूसरे स्थान पर गाजियाबाद के शिवम रहे। तीसरे स्थान पर रवि कुमार पाल रहे।महिला 10000 मीटर दौड़ में लखनऊ की नंदनी गुप्ता, दूसरे स्थान पर यशी सचान व तीसरे स्थान रीना पटेल रही।महिला हैमर थ्रो में बागपत की तान्या चौधरी पहले , दूसरे स्थान पर इलाहाबाद की आयशा पटेल व तीसरे स्थान पर अलीगढ़ की श्रुति सिंह रही। महिला शॉटपुट में पहले स्थान पर मेरठ की विधि दूसरे स्थान अमरोह की झलक चहल, तीसरे स्थान पर यूपी पुलिस की शिखा पवार रही। पुरुष शॉटपुट में पहले स्थान पर यूपी पुलिस के आकाश ग्रेवाल दूसरे स्थान पर यूपी पुलिस के शिवम चौधरी व तीसरे स्थान पर मेरठ के आर्यन त्यागी रहे। पुरुषों की 400 मीटर दौड़में पहले स्थान पर रामपुर के रीतिक चौधरी , दूसरे स्थान पर अलीगढ़ के रोहित चौधरी, तीसरे स्थान पर नितिन रहे। पुरुष डिस्कस थ्रो में यूपी पुलिस के दीपक यादव पहले , युपी पुलिस के अनुराग पटेल दूसरे मेरठ के राहुल सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
1 उत्तर प्रदेश पुलिस 10 स्वर्ण 8 रजत 9 कांस्य
2 लखनऊ 5 स्वर्ण 2 रजत 2 कांस्य
3 मेरठ 3 स्वर्ण 1 रजत 4 कांस्य
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव संदीप, विनीता, सोनू , जिला सचिव जय सिंह,अंतर्राष्ट्रीय कोच मोहम्मद रुस्तम खान, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री बी राम वरुण, टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन अनु कुमार उपस्थित रहे।इस प्रतियोगिता में जो एथलीट भारतीय एथलीट संघ की क्वालीफाई करेंगी साथी 1 मई 2025 के बाद किसी भी नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया हूं उन खिलाड़ियों को राज्य स्तर की टीम में चयनित करके 64 वे राष्ट्रीय अंतर राज्य सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 अगस्त से 24 अगस्त तक चेन्नई तमिलनाडु में आयोजित की जाएगी के लिए किया जाएगा|
No comments:
Post a Comment