थाना प्रभारी पर वादी और अधिवक्ता को धमकाने का आरोप 

  सीएम पोर्टल प   मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार

मुजफ्फरनगर। ग्राम सिखेड़ा, थाना सिखेड़ा निवासी यूसुफ पुत्र मोहब्बत अली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाना प्रभारी सिखेड़ा विनोद कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यूसुफ ने बताया कि उसने और उसकी पत्नी सायरा ने थाना प्रभारी के विरुद्ध अलग-अलग प्रार्थना पत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर की अदालत में दायर किए हैं, जिनमें आज सुनवाई की तिथि निर्धारित थी।

यूसुफ का आरोप है कि संबंधित थाना प्रभारी लगातार मुकदमे वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और वकील को कानूनी कार्रवाई से रोकने के लिए धमकी दे रहे हैं। यूसुफ ने यह भी कहा कि दिनांक 31 जुलाई की रात्रि करीब 8:30 बजे थाना प्रभारी स्वयं पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंचे और मुकदमे की पैरवी न करने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी।

प्रार्थी के अनुसार, इस दबाव के कारण उनके अधिवक्ता की तबीयत अदालत में बिगड़ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी लगातार अधिवक्ता को बदलवाने का दबाव डाल रहे हैं और मना करने पर हत्या की धमकी दे रहे हैं।यूसुफ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि आरोपी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के विरुद्ध विधिसम्मत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें व उनके अधिवक्ता को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा प्रदान की जाए।इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और अब सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। यदि आरोपों में सच्चाई पाई जाती है, तो यह एक गंभीर पुलिसिया दुरुपयोग का मामला बन सकता है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts