बम निरोधक दस्ते ,एलआईयू व पुलिस नमो भारत स्टेशन व ढाबों पर चलाया चेकिंग अभियान

मेरठ। कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर बम डिस्पोजल स्क्वायड व एलआईयू और परतापुर पुलिस ने मेरठ साउथ स्टेशन, परतापुर तिराहा, परतापुर बाईपास स्थित ढाबों व होटलों पर चेकिंग अभियान चलाया। 

इस दौरान पुलिस ने मेरठ साउथ स्टेशन और परतापुर बाईपास के ढ़ाबो पर मिले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। ढाबों पर बैठे लोगों के नाम पता पूछकर पुलिस ने उन्हें जाने दिया। मेरठ साउथ स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के बेग देखे गये व स्टेशन पर बैठे लोगों के सामान की तलाशी ली गई। स्टेशन पर इतनी पुलिस फोर्स देखकर यात्री भी घबरा गये। वहां पर खड़े यात्रियों ने पुलिस से पूछा की कोई बात हो गई किया। तो पुलिस ने बताया कि नहीं कांवड़ की सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चल रहा है। 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए परतापुर पुलिस व बम स्क्वायड को आदेश दिये गये मेरठ साउथ स्टेशन व हाइवें पर बने ढ़ाबों पर चेकिंग अभियान चलाया जाये। जिसके चलते यह अभियान चलाय गया है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts