कांवड़ यात्रा  को लेकर  वन-वे ट्रैफिक लागू होने पर जाम के झाम में फंसा शहर

बुधवार की सुबह 11 बजे से ​23 जुलाई तक रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, गढ़ रोड ​पर ज्यादा बिगड़ रही ​स्थिति

मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर बुधवार से कांवड़ मार्ग को वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। सुबह 11 बजे से 23 जुलाई तक यही व्यवस्था लागू रहने वाली है। अब हाइवे से लेकर शहर में वाहनों की आवाजाही एक तरफ के मार्ग पर ही होगी। पहले ही दिन शहर में बार-बार जाम की स्थिति बनती रही। मुख्य रूप से गढ़ रोड से गुजरने पर लोगों के पसीने छूट गए। 

यातायात विभाग ने आज से कांवड़ यात्रियों की सहूलियत के उद्देश्य से शहर में वन-वे रूट की व्यवस्था कर दी। वहीं हाइवे पर भी इसी व्यवस्था को लागू किया गया है। सड़कों पर एक तरफ ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को बड़ी संख्या में कांवड़िए जल लेकर हरिद्वार से रवाना हुए हैं, जो अब मेरठ की सीमा में प्रवेश करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे में मुजफ्फरनगर पुलिस भी सम्पर्क में है, ताकि कांवड़ यात्रियों को कोई समस्या न हो। किसी भी वाहन चालक को अब कांवड़ यात्रियों के लिए आरक्षित मार्ग पर आवाजाही करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

बार-बार लग रहे जाम

कांवड़ियों की संख्या जैसे-जैसे शहर में बढ़ती जा रही है, उनकी सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की ​कवायद चल रही है। इसके बावजूद शहर में जाम की स्थिति ​बन रही है। बेगमपुल से ​हापुड़ रोड चौराहा और बेगमपुल से ​फुटबाल चौपले तक ​जाम की स्थिति बन रही है। सोतीगंज, जली कोठी, मछेरान, केसरगंज, रेलवे रोड चौपला, ​ईदगाह चौपला, मेट्रो प्लाजा व फुटबाल चौक, बेगमपुल मार्केट, बच्चा पार्क, ​ईव्ज क्रासिंग, ​इंदिरा चौक, सूरजकुंड रोड, हापुड़ अड्डा आदि स्थानों पर वन-वे ट्रैफिक होने से जाम की स्थिति बन रही है। हालांकि ​फुटबाल चौक से लेकर परतापुर बाईपास तक ​अभी दोनों ओर वाहन चल रहे हैं, जबकि कांवड़िए लगातार आ रहे हैं। 

ट्रैफिक जाम की सबसे विकट स्थिति ​गढ़ रोड पर देखने को मिल रही है। यहां सोहराब बस अड्डे में भैसाली रोडवेज अड्डा भी शिफ्ट हो गया ​है। जितनी बसें ​अंदर खड़ी हो रही हैं, उतनी ही बाहर सड़कों पर होती हैं। दूसरे ई-रिक्शा व आटो का जमघट इनके आसपास लग रहा है, जिससे यहां से गुजरने वाले दुपहिए व फोर व्हीलर्स को मशक्कत उठानी पड़ रही है। इसी रोड पर गांधी आश्रम, तेजगढ़ी चौपले से पहले, मे​डिकल कॉलेज तक ट्रैफिक की स्थिति चरमरा गई है।

दिल्ली रोड पर दोनों तरफ ट्रैफिक

ट्रैफिक वन-वे किए जाने के बावजूद दिल्ली रोड पर फुटबाल चौक से परतापुर बाईपास तक ​सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक आसानी से​ चल रहा है, बैरिकेडिंग में लगाए कट से जरूर वहां जाम की स्थिति बन रही है। हालांकि दिल्ली रोड पर ​कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है और कांवड़ शिविर भी लग रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts