उमस से बढ़ रहे बुखार के मरीज

 मेडिकल काॅलेज व जिला अस्पताल में पहुंच रहे मरीज 

 मेरठ। उमस के कारण जिले में बुखार, खांसी के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। जिला अस्पताल में ओपीडी में अधिकतर ऐसे मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। 

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक कटारिया ने बताया में  उमस के कारण जिले में बुखार खांसी व दस्त के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विभाग की ओर से जिले में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगातार ओपीडी की जा रही है। विभाग ओर से बकायदा अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को सलाह दी जा रही है। अपने आसपास साफ सफाई रखे। 

 पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु भी बुखार व खांसी की चपेट में आ गये है। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा रहा है। जांच कराने वालों मे महिला व पुरूष भी शामिल है।  पुलिस लाइन में हेल्थ कैंप लगाया गया है। जहां पर प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु का परीक्षण किया जा रहा है। 

जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया जिले में अभी तक पांच डेंगू व  9 मलेरिया के मरीज मिले है। जिनका उपचार किया जा रहा हे। विभाग की ओर से एंटी लार्वा व फागिंग करायी जा रही है। 

  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts