मेरठ में सीएम योगी करेंगे कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा

तैयारियों को लेकर कांवड़ रूट पर अफसर अलर्ट, एडीजी पहुंचे हेलिपैड

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द मेरठ आएंगे। उनका शिव भक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा का कार्यक्रम लगभग फाइनल हो चुका है। लखनऊ में आयोजित बैठक में उन्होंने यह घोषणा की। इस घोषणा के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी होमवर्क में जुट गए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ हर वर्ष हेलिकॉप्टर के जरिए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाते हैं। इस बार भी कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। लखनऊ से मिले एक इनपुट के बाद लोकल स्तर पर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और तैयारी में जुट गया है। एडीजी जोन भानु भास्कर, डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी, एसएसपी मेरठ डॉ विपिन ताडा ने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को परखा। एडीजी करीब आधा घंटे वहां रुके और संभावित कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए अधीनस्थों को समय रहते होमवर्क पूरा करने के निर्देश दिए।

ऐन मौके पर रद्द हो गया था कार्यक्रम

सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले वर्ष कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा नहीं कर पाए थे। ऐन मौके पर उनका कार्यक्रम रद्द हुआ था। इसके बाद तत्कालीन कमिश्नर सेलवा कुमारी जे और आईजी नचिकेता झा ने रुड़की रोड कावड़ मार्ग, काली पलटन मंदिर और बागपत के पुरा महादेव मंदिर पर फूल बरसाए थे। 2 दिन पहले मुख्यमंत्री ने अपनी बैठक में इसके संकेत दिए, जिसके बाद अफसर तैयारी में जुट गए।

वर्ष 2023 में एकाएक पहुंचकर चौकाया

2 साल पहले 14 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकाएक हेलिकॉप्टर से रुड़की रोड पर एक विश्वविद्यालय के प्रांगण में बने हेलीपैड पर उतर गए। यहां से वह वाया कार रुड़की रोड पर बनाए गए अस्थाई मंच पर पहुंचे और अपने हाथों से वहां से निकल रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। सीएम करीब 10 मिनट यहां रुके थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts