मेरठ में ड्रोन अफवाहों पर पुलिस की सख्ती

एसएसपी ने दिए निर्देश, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

मेरठ। मेरठ के देहात क्षेत्रों में रात के समय ड्रोन देखे जाने की अफवाहें लगातार फैल रही हैं। कुछ शरारती तत्व समाज में भ्रम और भय फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने एक एडवाइजरी जारी की है।

एसएसपी ने शहर और देहात की जनता से ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाही का आदेश दिया है।एसएसपी ने बताया कि सभी गांवों में ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों और सम्मानित नागरिकों के साथ थानों पर गोष्ठियाँ आयोजित की जा रही हैं। इन गोष्ठियों में ड्रोन अफवाहों के पीछे संभावित शरारती गतिविधियों पर चर्चा हो रही है।पुलिस ने रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक प्रत्येक थाने पर पुलिस स्टाफ को टोलीवार गश्त के लिए लगाया है। अधिकारी क्षेत्र में रहकर इन टोलियों का निरीक्षण कर रहे हैं।गांवों में शस्त्रधारकों और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठकें की जा रही हैं। इन बैठकों में उन्हें ड्रोन अफवाहों के बारे में जानकारी दी जा रही है।पुलिस ड्रोन रखने वाले व्यक्तियों की पहचान और विवरण एकत्र कर 'ड्रोन रजिस्टर' तैयार कर रही है। इसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, ड्रोन की संख्या और तकनीकी जानकारी दर्ज की जा रही है।एसएसपी ने चेतावनी दी है कि झूठी चोरी की सूचना देने वालों पर भी सख्त कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने जनता से सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की झूठी वीडियो या फोटो शेयर न करने की भी अपील की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts