आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल में अनुशासन समिति का गठन

- प्रबंध संचालिका पियांशु अग्रवाल ने विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

मेरठ। अपने जीवन में अनुशासन बनाए रखना ही प्रगति की कुंजी है। आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल में नवगठित अनुशासन समिति के सदस्य विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए आईआईएमटी स्कूल्स की प्रबंध संचालिका श्रीमती पियांशु अग्रवाल ने छात्रों को छात्रों को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का महत्व समझाते हुए विद्यार्थियों को दिए गए पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करने को प्रेरित किया 

मंगलवार को आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल में अनुशासन समिति का गठन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी स्कूल्स की प्रबंध संचालिका  पियांशु अग्रवाल, डायरेक्टर स्कूल्स पी.के. शर्मा, आईआईएमटी स्टार्ज की प्रधानाचार्या मनीषा मेहता व बोर्डिंग स्कूल के प्रधानाचार्य दुष्यंत वैष्णव ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया । तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बोर्डिंग स्कूल के छात्र- छात्राओं ने सामूहिक गीत व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। 

कक्षा 12 के सत्यम को हेड ब्वॉय मानवी को हेड गर्ल, कक्षा 11 के छात्र अक्षत को वाइस हेड ब्वॉय, कक्षा 9 की प्रियांशी को वाइस हेड गर्ल, कक्षा 10 के आशीष जैन को कल्चरल हेड, कक्षा 11 के विनायक को लिटरेरी हेड, कक्षा 12 के रियाज को स्पोर्ट्स कैप्टन, मयंक शर्मा को वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन, रोहन को जूनियर हेड ब्वॉय, आराध्या को जूनियर हेड गर्ल, नैतिक को जूनियर स्पोर्ट्स कैप्टन,  डिसिप्लिन इंचार्ज के पद पर वीर, इशांक, वंश, अक्षय तथा अन्य छात्र- छात्राओं को अपने-अपने पद की गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। 

मुख्य अतिथि  पियांशु अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाने के बाद बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए जीवन में अपना लक्ष्य चुनने और परिश्रम के साथ जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में डायरेक्टर पी. के. शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। आईआईएमटी स्टार्ज की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा मेहता ने भी छात्रों का पथ प्रदर्शन किया। आईआईएमटी बोर्डिग स्कूल के प्रधानाचार्य दुष्यंत वैष्णव ने भी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्र छात्राओं को जीवन मे सफल होने की प्रेरणा देते हुए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर प्रिंस वर्मा, गतिविधि प्रभारी स्वाति शर्मा, भारती, सबा, दीपा, आयुषी, शीतल, प्रीति, इशिका, अलका, कपिल, दिनेश, बीर सिंह, विकास, परमवीर, अजहरूद्दीन आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मुख्य भूमिका निभाई। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts