पैसों की लेनदेन को लेकर युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या
गुस्साई भीड़ ने हत्यारोपी के घर को फूंकने का किया प्रयास
मेरठ । थाना परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिददीनपुर -खरखौदा मार्ग पर मंगलवार की देर शाम को पैसों को देनदेन को लेकर एक युवक की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम देकर आरेापी फरार हो गया। घटन की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों ने हत्यारोपी के घर को फूंकने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को किसी तरह शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को पकड़ने के एसपी सिटी के निर्देशन में तीन टामों को लगाया है।
मोहिददीनपुर जसवंतपुरा निवासी ऋतिक पुत्र रामनिवासी टेंट की दुकान पर गया था तभी राजपाल के पुत्र रोहित से कुर्सी को हटाने को लेकर विवाद हो गया। तभी राहुल ने ऋतिक की चाकू से गर्दन रेत दी। खून से लथपथ ऋतिक जमीन पर गिर गया। किसी ने परिजनों काे इस बात कर जानकारी दे दी। आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे। ऋतिक की तब तक मौत हो चुकी थी। तभी परिजनों को जानकारी मिली कि हत्या राजपाल के पुत्र राहुल के घर पर पहुंच गये। इस दौरान अन्य लोग भी एकत्र हो गया। इस दौरान राहुल को घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। किसी तरह पुलिस अधिकारियों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया । तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान पुलिस ने आनन फानन में शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या की गयी है। हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर तीन टीमों को लगाया गया है।



No comments:
Post a Comment