महाराष्ट्र के तीन शहरों में ईडी का छापा
म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन कमिश्नर भी जांच के दायरे में
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के तीन शहरों– वसई, नासिक और पुणे में एक साथ 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई वसई-विरार क्षेत्र में अवैध निर्माण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की जा रही है।
ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह वसई-विरार नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनिल कुमार पवार के निवास और उनके कार्यालय परिसरों पर भी छापा मारा। यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही उन्होंने पद से विदाई ली थी और मनोज कुमार सूर्यवंशी को नया आयुक्त नियुक्त किया गया था।
ईडी को मिली जानकारी के मुताबिक, वसई क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और डंपिंग ग्राउंड के लिए आरक्षित 60 एकड़ जमीन पर 41 इमारतों का अनधिकृत निर्माण किया गया था। आरोप है कि इस जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कर बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी की गई है।
इस मामले में ईडी पहले भी एक्शन ले चुकी है। इससे पहले 13 अन्य ठिकानों पर छापे मारे गए थे और लगभग 9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी। उस वक्त एक बिल्डर, आर्किटेक्ट और नगर निगम के एक अन्य अधिकारी वाईएस रेड्डी के ठिकानों पर छापा पड़ा था।
No comments:
Post a Comment