सम्मान पाकर मेधावियों के खिले चेहरे 

मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के सम्मान में भव्य अभिनंदन समारोह संपन्न 

मेरठ। शिक्षा केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण की नींव है। इसी विचार को साकार करते हुए मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप द्वारा वर्ष 2025 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं  में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं  शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु एक भव्य “अभिनंदन समारोह” का आयोजन किया गया। यह समारोह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ।



कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस गरिमामयी समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में  लक्ष्मीकांत वाजपेयी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा), पद्मश्री डॉ. उषा शर्मा रहीं। साथ ही मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सह-संस्थापिका कुसुम शास्त्री , प्रबंध निदेशक  विक्रमजीत सिंह शास्त्री ,निदेशिका  केतकी शास्त्री,मधु सिरोही (मेंबर ऑफ़ एग्जीक्यूटिव बॉडी),श्री ज्ञान सिंह तोमर ( डायरेक्टर अकादमिक एंड सिस्टम एमपीएस ग्रुप) प्रधानाचार्यगण, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही l

 समारोह में ग्रुप के विभिन्न विद्यालयों के उन छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र तथा धनराशि देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 'एस स्कोरर्स' के रूप में उन छात्र-छात्राओं को भी विशेष सम्मान दिया गया जिन्होंने विषयवार शत- प्रतिशत अंक अर्जित किए l साथ ही कक्षा 1 से 9  तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति में योगदान देने वाले प्रतिभाशाली शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां समारोह की शोभा का केंद्र रहीं। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने न केवल तालियां बटोरी बल्कि यह सिद्ध किया कि मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप में शैक्षणिक के साथ-साथ सह- शैक्षणिक गतिविधियों को भी समान महत्व दिया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक  विक्रमजीत सिंह शास्त्री  ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए सतत परिश्रम, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच की राह अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें विद्यालय की रीढ. बताया। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts