नीला ड्रम की गूंज कांवड़ यात्रा पर दिखाई दे रही
 
नीले ड्रम में 81लीटर लाया गंगा जल कावड़िया 

मेरठ। सौरम हत्या कांड में प्रयोग किए गये नीले ड्रम को असर कांवड़ यात्रा पर दिखाई दे रहा है। हरिद्वार से नीले ड्रम में गंगा जल लेकर गाजियाबाद का एक  कावड़िए आ रहा है। उसका कहना है वह पहली बार गंगाजल लेकर आ रहा है। उसका कहना है न डरूगा  और न ही इसे घर से निकालूगा। 

एनएच-58 हाईवे पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। गाजियाबाद का एक कांवड़िया नीले ड्रम में जल लेकर पहुंचा। शिवाय टोल प्लाजा पर कांवड़िया ने बताया कि वह पहली बार नीले ड्रम में 81 लीटर जल लेकर आया है।कांवड़िया ने बताया कि पहले वह कलश में जल लाता था। इसमें काफी दिक्कत होती थी। इसलिए इस बार उसने नीले ड्रम का विकल्प चुना। यह जल वह अपने माता-पिता के नाम पर ला रहा है।

जब उससे नीले ड्रम के बारे में पूछा गया कि क्या वह मेरठ की मुस्कान की घटना से परिचित है, तो वह मुस्कुराने लगा। उसने कहा कि वह जानता है कि मेरठ में मुस्कान ने अपने पति की हत्या कर उसके शव को नीले ड्रम में छिपाया था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल हुए और लोगों ने अपने घरों से नीले ड्रम निकाल दिए।कांवड़िया ने कहा कि उसने अपने घर से नीला ड्रम नहीं निकाला। जब उससे शादी के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि अभी शादी नहीं हुई है। वह जल्द शादी करना चाहता है, लेकिन नीले ड्रम को घर से नहीं निकालेगा और न ही इससे डरेगा। हाईवे पर लोग रुक-रुककर नीले ड्रम की कांवड़ को देख रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts