सफाई करते समय युवक पर हमला

पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीटा, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

 मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट स्थित मेवगढ़ी में एक युवक पर उसके पड़ोसियों ने हमला कर दिया।घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर गुरूवार को पीड़ित न्याय की गुहार लगाने के लिए पुलिस ऑफिस पहुंचा। 

साकिब ने बताया गत  2 जुलाई वह  अपने घर के बाहर सफाई कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले नावेद, प्रवेज और आफताब (तीनों यासीन के पुत्र) अपने साथी मुद्दसिर के साथ वहां पहुंचे।आरोपियों ने साकिब पर घर के सामने कूड़ा इकट्ठा करने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। साकिब किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल साकिब को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

 आरोप है कि थाना पुलिस ने उसकी शिकायत के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को साकिब ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts