150 समस्याओं को लेकर किसानों ने किया मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव
मंडलायुक्त की अनुपस्थिति ने अपर मंडलायुक्त अमित कुमार को सौंपा ज्ञापन
एक माह में समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
सिंचाई , बिजली, गन्ना , तहसील भ्रष्टाचार आदि मांगो से परेशान हे किसान
मेरठ। पूर्व में घाेषित भारतीय किसान यूनियन मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में भारी बारिश उमस होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में किसानों ने मंडलायुक्त कार्यालय को घेराव किया। मंडलायुक्त की अनुपस्थति में अपर मंडलायुक्त को किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
सैक्ड़ों की संख्या में किसान मेरठ कॉलेज के सामने एकत्रित हुए वहा से पैदल मार्च नारेबाजी करते हुए मंडलायुक्त कार्यालय मेरठ के मुख्य द्वार पर पहुंचे जहां पर किसानों ने गेट बंद देखकर नाराज़गी जताई और सड़क पर पानी में ही पल्ला बिछाकर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे । इसी बीच पुलिस प्रशासन ने जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने केवल ज्ञापन देना चाहते क्या किसान कमिश्नरी में भी नहीं जा सकते इसी बीच गेट खुल गया और पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को रोके रखा । उसके बाद किसान आगे बढ़कर मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर पल्ला बिछाकर बैठ गए और धरना प्रदर्शन नारेबाजी शुरू कर दी ।
इसी बीच अपर मंडलायुक्त अमित कुमार उनके बीच पहुंच गए और जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने अपनी समस्याओं को बताते हुए किसान संबंधित 150 समस्याओं का ज्ञापन वरिष्ठ बुर्जुग मेजर चिंदौड़ी ने सौंप दिया इसके उपरांत किसानों को अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश कुमार सभी किसानों से जिला स्तर समस्याओं पर संवाद करने का आग्रह करते हुए कलेक्ट्रेट ले गए वहां पहुंच कर किसानों ने अपना पल्ला बिछाकर अपनी समस्याओं को लिखित रूप से सौंप दिया। समस्या संबंधित 14 व्यक्तिगत ज्ञापन ए डी एम सिटी को सौंप दिया। इसी बीच किसानों के बुलावे पर मुख्य अभियंता विद्युत ग्रामीण जोन 2 सरदार नीरज सिंह भी पहुंचे। किसानों ने उनके फोन न उठाने की समस्या से अवगत कराया और किसानो के कार्यों में लापरवाही न बरतने का आग्रह किया और उसके उपरांत जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी किसानों से एकजुट होकर संगठन मजबूत करने का आव्हान करते हुए धरना प्रदर्शन स्थगित करते जल्द समस्याओं का निपटान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का आव्हान किया । इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मेजर सुरेन्द्र, विपिन,अनूप यादव, भोपाल, हर्ष, बबलू, हरेंद्र गुर्जर , सत्येंद्र, सोनू, सत्येंद्र तालियान, मोनू टिकरी, देशपाल हुड्डा, बिट्टू, नीरज, अजय , उदयवीर प्रधान, कपिल, मुकेश, पप्पन, धीरज, राहुल, प्रतीक, प्रिंस किला, बादल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment