आम आदमी पार्टी ने शुरूआत की स्कूल बचाओं अभियान की 

37 बच्चों का स्कूल बंद कर ढाई किलोमीटर दूर शिफ्ट, RTE एक्ट का उल्लंघन

 मेरठ। आम आदमी पार्टी ने स्कूल बचाओ अभियान की शुरुआत की है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है। AAP के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय गोटका का दौरा किया।

प्राथमिक विद्यालय गोटका में 6 से 14 वर्ष के 37 बच्चे पंजीकृत थे। सरकार ने इस स्कूल को बंद कर गगोल गांव में शिफ्ट कर दिया है। नया स्कूल 2.5 किलोमीटर दूर है। सर्दी, गर्मी और बरसात में छोटे बच्चों को इतनी दूर जाना मुश्किल होगा।



जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि यह राइट टू एजुकेशन एक्ट, 2009 का उल्लंघन है। एक्ट की धारा 6 के अनुसार, हर बच्चे को 1 किलोमीटर के दायरे में प्राथमिक स्कूल मिलना चाहिए। यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। एक्ट 6 से 14 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार देता है।

योगी सरकार की स्कूल मर्जर नीति के तहत प्रदेश में कई सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच सीमित हो रही है। बच्चों, विशेषकर लड़कियों को स्कूल छोड़ना पड़ रहा है। दूर स्थित स्कूलों में जाना अभिभावकों के लिए मुश्किल है। यह नीति संविधान के अनुच्छेद 46 में दिए गए सामाजिक न्याय और समावेशी शिक्षा के सिद्धांतों के विपरीत है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts