यूपी में 22 पीसीएस अफसरों को मिला आईएएस में प्रमोशन, जानिए पूरी लिस्ट

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश प्रादेशिक सेवा (PCS) के 22 वरिष्ठ अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नति दे दी है। ये सभी अधिकारी वरिष्ठ पीसीएस रैंक के हैं और इनकी नियुक्ति वर्ष 1983 से पहले की है। नई सूची में 3 महिला अफसर भी शामिल हैं।

प्रमोट किए गए अफसरों में भानु प्रताप यादव, विधान जयसवाल, राजेश कुमार सिंह, बलराम सिंह, शैलेंद्र कुमार भाटिया, देवी प्रसाद पाल, अंजुलता, जवनाथ यादव, गुलाब चंद्र, राम सुरेश शर्मा, रणविजय सिंह, दयानंद प्रसाद, विनोद कुमार गौर, सचिन कुमार सिंह, विवेक कुमार श्रीवास्तव, बसंत अग्रवाल, वंदिता श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार, योगेंद्र कुमार, और नीलम।इन अधिकारियों की प्रशासनिक सेवाओं और लंबे कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए यह प्रमोशन दिया गया है। अब ये अफसर राज्य शासन में आईएएस के रूप में नई जिम्मेदारियां संभालेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts