राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दोपायलट शहीद

राजस्थान,एजेंसी। जिले के चूरू जिले में मंगलवार को भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया, जिसमें विमान में सवार दोनों अधिकारी—पायलट और को-पायलट—शहीद हो गए। यह हादसा चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भाणूदा में हुआ, जहां विमान का मलबा खेतों में दूर-दूर तक बिखरा मिला।

सूत्रों के अनुसार यह जगुआर ट्विन सीटर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के पास स्थित सूरतगढ़ एयरबेस से प्रशिक्षण उड़ान के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही यह हादसे का शिकार हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जेट तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हुआ, हालांकि अभी तक हादसे की ठोस वजह सामने नहीं आई है।घटनास्थल पर पहुंचे चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि मलबे से दो शवों के टुकड़े बरामद हुए हैं जो बुरी तरह क्षत-विक्षत हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्होंने विमान की तेज गड़गड़ाहट सुनी, फिर एक जोरदार धमाके की आवाज आई। इसके बाद चारों ओर धुआं फैल गया और लोग मौके की ओर दौड़े।

वायुसेना और प्रशासन की टीमों ने क्षेत्र को घेर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। सेना के उच्च अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता विस्तृत तकनीकी जांच के बाद ही लगाया जा सकेगा। हादसे के चलते पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts