प्रबन्ध निदेशक ने कावड़ यात्रा के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के दिये निर्देश 

मेरठ।पीवीवीएनएल की  प्रबंध निदेशक  ईशा दुहन ने मंगलवार को  कावड़ यात्रा 2025 को सफल व सुरक्षित आयोजित करने से संबंधित तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रबंध निदेशक ने कहा कावड़ यात्रा उत्तर भारत विशेष रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश में अत्यंत व्यापक महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील आयोजन है। उन्होंने कहा इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध प्राथमिकता पर किए जाने आवश्यक है।

कांवड यात्रा में निकलने वाली किसी भी झांकी/डी. जे. की ऊँचाई किसी भी स्थिति में निर्धारित मानकों से अधिक न हो ताकि किसी भी झांकी/डी. जे. की किसी भी विद्युत लाईन से टकराने व दुर्घटना होने की कोई संभावना न रहे। कांवड़ यात्रा में निकलने वाली किसी भी झांकी/डी. जे. के यात्रा मार्ग में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की सूचना सम्बन्धित मुख्य अभियन्ता (वितरण) तथा नोडल अधिकारी को सुरक्षा के दृष्टिगत न्यूनतम 48 घंटे पूर्व देने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये जाएं। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये हैं कि कांवड शिविरों में नियमानुसार अस्थाई विद्युत संयोजन प्राथमिकता पर उपलब्ध कराये जाएं जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रबन्ध निदेशक ने मुख्य अभियन्ता (वितरण) तथा अधिशासी अभियन्ता (वितरण / परीक्षण) को कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

कांवड यात्रा-2025 हेतु निर्धारित किये गये मार्गों पर लगाये जाने हेतु समस्त शिविर संचालकों को यह निर्देश दिया जाना उचित होगा कि कोई भी शिविर विद्युत लाइनों के नीचे न लगाये जाये तथा सभी शिविरों की विद्युत लाइनों से दूरी निर्धारित मानकों के अनुरूप रखने हेतु सभी शिविर संचालकों को निर्देशित किया जाना उचित होगा तथा सभी शिविरों के अन्तर्गत विद्युत उपकरणों के प्रयोग हेतु की गयी वायरिंग इत्यादि का निरीक्षण विद्युत सुरक्षा विभाग के सक्षम अधिकारियों से कराया जाना भी अतिआवश्यक है।

कांवड़ यात्रा-2025 हेतु निर्धारित किये गये मार्गों पर लगाये जाने वाले सभी शिविरों के संचालकों को विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत विद्युत उपभोग हेतु अस्थायी संयोजन अनिवार्य रूप से लेने हेतु निर्देश जारी कर दिये जाये ताकि किसी भी प्रकार की अवैध टैपिंग पाये जाने पर विद्युत विभाग की ओर से की जाने वाली विधिक कार्यवाही के कारण लों एण्ड ऑर्डर की स्थिति उत्पन्न होने से बचा जा सके।

समस्त कांवड़ मार्गों व शिविर स्थलों के आस-पास स्थापित समस्त विद्युत पोलों पर 50 माईक्रोन से अधिक मोटाई वाली प्लास्टिक पॉलीथीन, वितरण परिवर्तकों की बांस-बल्लियों से बैरीकेडिंग, विद्युत लाईनों की गार्डिंग/सैगिग इत्यादि कार्य कराये जा रहे है, जिसका अनुश्रवण आपके स्तर से भी किया जाना कार्यहित में अपेक्षित है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी कांवड़ यात्रियों, झांकियों, शिविर स्थलों पर उपस्थित व्यक्तियों को विद्युत प्रतिष्ठानों (खम्बों, ट्रांसफार्मर, स्टे इत्यादि) से सुरक्षित दूरी बनाने हेतु संसूचित कर दिया जाना उचित होगा।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts