युवक ने डीएम से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार, कहा- पत्नी मुझे मरवाना चाहती है!
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने आत्महत्या की अनुमति मांगते हुए अधिकारियों से गुहार लगाई। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी न सिर्फ उसके साथ विश्वासघात कर रही है,बल्कि उसे जान से मरवाने की साजिश भी कर चुकी है।
पीड़ित युवक सुमित सैनी ने डीएम कार्यालय में पहुंचकर कहा कि वह अब इस सामाजिक बेइज्जती और मानसिक प्रताड़ना से तंग आ चुका है और जीना नहीं चाहता।पूरा मामला थाना नई मंडी क्षेत्र के गांधीनगर इलाके का है, जहां रहने वाला सुमित सैनी पुत्र रामकुमार का विवाह 14 जुलाई 2024 को कूकड़ा निवासी पिंकी के साथ हुआ था। सुमित का कहना है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध था और वह उसके साथ जबरन विवाह के लिए मजबूर की गई थी।सुमित का आरोप है कि उसकी पत्नी आए दिन उससे झगड़ा करती है, झूठे आरोप लगाती है और जान से मारने की धमकी देती है। इतना ही नहीं, सुमित ने यह भी दावा किया कि एक बार उसकी पत्नी ने उसे अपने मायके बुलाकर चार हथियारबंद युवकों से घेरवा दिया था, जहां से वह मुश्किल से भागकर जान बचा सका।सुमित ने बताया कि रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसके पिता ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया। उसकी हिस्से की 8 लाख रुपये की राशि में से शादी के खर्च के तौर पर 5 लाख रुपये काटकर सिर्फ 3 लाख रुपये उसे वापस मिले। इसके अलावा उसने खुद के जमा किए 50 हजार रुपये भी मिलाकर जो साढ़े तीन लाख रुपये हुए, वह भी उसकी पत्नी ने अपने भाई की शादी और घर निर्माण में लगा दिए।
पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी उसे “नामर्द” कहकर बदनाम करती है जबकि उसने मेडिकल जांच कराई है और रिपोर्ट में सबकुछ सामान्य बताया गया है। इन हालातों में सुमित का कहना है कि उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है और अब उसके पास आत्महत्या के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है।
पीड़ित युवक सुमित सैनी का कहना है कि “मेरी पत्नी ने कभी मुझे अपनाया नहीं, उल्टा झूठे आरोप लगाए। मेरे चरित्र पर सवाल उठाया, समाज में मुझे बदनाम किया। कई बार जान से मारने की कोशिश भी की गई। मैं अब मानसिक रूप से टूट चुका हूं। डीएम साहब से बस यही मांग है कि मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए।”
No comments:
Post a Comment