25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ में घायल 

पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी, हत्या समेत कई मामलों में वांछित

मेरठ। सोमवार की  शाम  को गंगानगर में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ा है। बदमाश अविनाश उर्फ झटका ने कुछ दिन पहले रियल एस्टेट कारोबारी दीपक त्यागी पर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था।

देर शाम को लालसाना चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पल्लवपुरम की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और लावड़ की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो वह लालसाना के जंगल में चकरोड पर मुड़ गया।गंगानगर पुलिस द्वारा पकड़ने के प्रयास के दौरान अविनाश ने पुलिस पर फिर गोलीबारी की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। थाना प्रभारी गंगानगर अनूप सिंह के अनुसार, अविनाश एक शातिर अपराधी है। उस पर चोरी, डकैती, हत्या और लूट जैसे गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। अविनाश परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के बली गांव का रहने वाला है। उसने गंगानगर के गंगाधाम निवासी दीपक त्यागी के घर पर अपने साथियों के साथ मारपीट और फायरिंग की थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts