डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी  रक्षा मंत्री संजय सेठ  से कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की

 मेरठ। मंगलवार को राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी के आवास पर पहुंचे। जहां पर डा. वाजपेयी ने राज्य रक्षा मंत्री से विस्तृत चर्चा की। 

 डा. वाजपेयी ने छावनी परिषद क्षेत्र में मेरठ विकास प्राधिकरण की भवन निर्माण उपविधि को प्रक्रिया पूर्ण करके लागू करना, दिल्ली कैंट अस्पताल का संबंध मेरठ के कैंट अस्पताल के साथ टैली मेडिसिन स्थापित कर जोड़ना,केंद्र व राज्य जितने कर टैक्स लेता है उसका निश्चित प्रतिशत केंद्र व राज्य वित्त आयोग के माध्यम से जिला पंचायत नगर पालिका परिषद नगर निगम व नगर पंचायत को देता है तब कैंट बोर्ड को क्यों नहीं। देश का 61 कैंट वोटो को मिलना चाहिए मेरठ कैंट बोर्ड के बाजारों से 3147 लाख तो जीएसटी मिलता है शराब ठेके पेट्रोल पंप आयकर बिजली ड्यूटी का भी अंश भी मिलता है ।आग्रह किया कि भारत सरकार रक्षा मंत्रालय सभी राज्यों के मुख्य सचिव को इस प्रकार का पत्र लिखकर उपरोक्त के संबंध में समुचित निर्देश दें। कैंट बोर्ड मेरठ एक अत्यंत उपयोगी पार्क बनने के प्रयास में है उसकी पूरी कार्य योजना रखकर उसके संबंध में वाजपेई ने सहयोग मांगा है कैसे कहां से मिलेगा यह भी उन्हें अवगत करा कर सहयोग का आश्वासन लिया ।मेरठ रेलवे रोड बागपत रोड लिंक रोड की प्रगति से अवगत कराया इस सप्ताह में आशीर्वाद हॉस्पिटल को चेक देना अगले सप्ताह बैनामा अगस्त माह में सड़क खोलने के कार्यक्रम की भी चर्चा विस्तार से की सिवेज पंपिंग स्टेशन हेतु भी रक्षा मंत्रालय की भूमिका लेने में भी सहयोग मांगा उसकी तरफ से सकर्मक सहयोग का उत्तर मिला है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts