स्नूकर चैम्पियन में रोमांच अंतिम चरण में पहुंचा
मेरठ। एलेक्जेंडर एथैलेटिक क्लब में चल रही नार्थ इंडिया ओपन स्नूकर प्रतियोगिता के छढे दिन खेले गये मैचों में रोमांचकारी मुकाबले देखने को मिले । कल सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएगा।
अक्षय कुमार लखनऊ पूर्व यूपी नम्बर 1 ने अविनाश दिल्ली को 4-2 से हराया। एक तरफा मैच में रणवीर दुग्गल जूनियर इंडिया नम्बर 2 चंडीगढ़ ने कबीर परूथी को 4-0 से हराया। अनुज उप्पल दिल्ली स्टेट नम्बर 2 ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए लक्ष्मण रावत पीएसपीबी को 4-1 से हराया। शेलेन्द्र डेगंलाल उतराराखंड ने नितेष मदान पीएसपीबी 4-0 से हराया। आयुष मित्तल लखनऊ ने पूर्व यूपी नम्बर 2 ने शाहवेज सैफी पूर्व यूपी नम्बर 1 को कड़े संघर्ष के बाद 4-2 से हराया। कोणार्क बंसल मेरठ ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुये पर्वनायक अग्रवाल प्रयागराज पूर्व यूपी 3 से 2-4 से हारे। कल सुबह से क्वार्टर फाईनल दोपहर तक खेले जायेंगे। शाम को सेमी फाईनल खेला जायेगा। इस अवसर पर गौरव अग्रवाल, संयुक्त सचिव आनन्द अरोरा, आयोजन सचिव संजय शर्मा, विलियर्ड सचिव अशुल अग्रवाल, पीके गोयल,विकास गोयल, राहुल गौतम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment