राष्ट्रीय चर्म रोग दिवस पर  आईएमए में निशुल्क कैंप आज 

 मेरठ।   राष्ट्रीय चर्म रोग दिवस के उपलक्ष्य मे आईएमए मेरठ के तत्वधान मे आई.ए.डी.वी.एल. मेरठ द्वारा एक निःशुल्क त्वचा रोग उपचार और जागरूकता शिविर का आयोजन  रविवार को   सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक  आईएमए में  निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है।

 शनिवार को आईएमए के चिकित्सकों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय त्वचा रोग, गुप्त रोग और कुष्ठ रोग संघ (आईएडवीएल)” देश भर में 13 जुलाई 2025 को देश के प्रत्येक शहरों व कस्बो में एक विशाल स्तर पर निःशुल्क “त्वचा परामर्श एवं त्वचा रोगों के प्रति जागरूकता” अभियान आयोजित कर रहा है।

    आईएमए मेरठ मे आयोजित इस में शिविर में नगर के वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञों द्वारा आम जन को निःशुल्क परामर्श एवं त्वचा से जुड़ी बीमारियों की जानकारी दी जाएगी। त्वचा की सामान्य से लेकर जटिल समस्याओं जैसे एक्ने, फंगल संक्रमण, एलर्जी, पिग्मेंटेशन, सफेद दाग, सोरायसिस, एग्जिमा आदि के बारे में जागरूकता करायी जाएगी।समस्त बंधुओं से अनुरोध करते हैं कि वे इस जनहितैषी आयोजन मे आकर इस शिविर का लाभ उठाये।      यह आयोजन आईएडवीएल की ओर से त्वचा स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता फैलाने और जरूरतमंद लोगों तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।शिविर मे डा अजय शर्मा, डा अनुराग प्रधान, डा आर पी सिंह, डा एस के गुप्ता, डा अमित त्यागी, डा अभिषेक गोयल, डा अनुराग माथुर, डा अमर जीत सिंह, डा तरंग गोयल, आदि चर्म रोग विशेषज्ञ अपनी सेवायें देगे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts