कैंट विधायक और महापौर ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण
नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का लिया जायजा
नगर आयुक्त भी पूरी टीम के साथ रहे मौजूद
मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया और नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने शनिवार को कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और नगर निगम द्वारा कांवड़ियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को परखा। कैंट विधायक ने महापौर के साथ कांवड़ मार्ग के निरीक्षण के दौरान उन स्थानों को भी देखा जहां जल भराव की आशंका बनी रहती है। कैंट विधायक और महापौर के साथ नगर निगम निगम की पूरी टीम मौजूद रही। इसके बाद कैंट विधायक, महापौर और नगर आयुक्त ने कांवड़ मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया। अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी भी इस दौरान मौजूद रहीं। नगर निगम की टीम ने बेगम पुल, डॉरली, मोदीपुरम, पलहेड़ा और कंकरखेड़ा बाईपास का निरीक्षण किया
No comments:
Post a Comment