सावन के तीसरे सोमवार पर भी भगवान शिव का गुनगाण
मंदिरों में लगीं भक्तों की कतारें
मेरठ। भगवान शिव के प्रिय सावन माह के तीसरे सोमवार को भी शहर भर के शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। शिव भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। उधर बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे के चलते मंदिर प्रशासन और भक्त सतर्क रहे।
बता दें कि सोमवार सुबह बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए थे। काली पलटन स्थित भगवान औघड़नाथ मंदिर में भक्तों की सबसे अधिक भीड़ रही। यहां सुबह होते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई थीं। सदर स्थित बिल्वेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ जुटी। अब अगला सोमवार सावन का अंतिम सोमवार होगा। इस दिन भी विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। उधर गढ़मुक्तेश्वर में घाटों पर अभी से ही शिव भक्त कांवड़ियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। बताते चलें कि सावन के अंतिम सोमवार को यहां बड़ी संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं।
No comments:
Post a Comment