एक मुश्त समाधान योजना 31 जुलाई को हो रही समाप्त
अंतिम तीन में छूट का लाभ उठाए उपभोक्ता
मेरठ। एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 में डिफाल्टर हुए पंजीकृत उपभोक्ताओं के लिए, विलंबित भुगतान अधिभार में मिलने वाली छूट प्राप्त करने का एक और सुनहरा अवसर।ऐसे पंजीकृत उपभोक्ता जिन्होंने पंजीकरण कराते समय एक मुश्त अथवा किस्तों में भुगतान करने के विकल्प का चयन किया परंतु नियत तिथि 31 जुलाई तक शेष धनराशि अथवा किस्तों का भुगतान नहीं करने के कारण डिफाल्टर हो गए हो, एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 में विलंबित भुगतान अधिभार में छूट प्राप्त करने हेतु पुनः पात्र होगें।
डिफाल्टर उपभोक्ता को शेष बकाया के साथ रूपये 1000 या मिलने वाली छूट का 10 प्रतिशत, जो भी राशि अधिक हो, का 31 जुलाई तक एकमुश्त पूर्ण भुगतान करना होगा। शेष बकाया का अभिप्राय विलम्बित भुगतान अधिभार में मिलने वाली छूट को वर्तमान कुल बकाया विद्युत बिल से कम करने पर प्राप्त बकाया विद्युत बिल से है। विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट प्रदान करने हेतु पात्र उपभोक्ताओं द्वारा पूर्व में कराया गया पंजीकरण ही 31 तक पुनः प्रभावी होगा। बिलिंग सिस्टम द्वारा पंजीकरण को पुनः प्रभावी किया जायेगा अर्थात नवीन पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।
पात्र उपभोक्ता द्वारा छूट के उपरान्त देय धनराशि का भुगतान उपभोक्ता विभागीय खण्ड उपखण्ड कार्यालय/कैश काउंटर, जनसेवा केन्द्र, विद्युत सखी, फिनटेक प्रतिनिधि अथवा मीटर रीडर (बिलिंग एजेन्सी) के माध्यम से किया जा सकेगा। उक्त के अतिरिक्त विभागीय वेबसाईट www.uppcl.org पर बिल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है, जिसका प्रयोग कर उपभोक्ता द्वारा छूट के उपरान्त देय धनराशि का एकमुश्त पूर्ण भुगतान किया जा सकेगा। पात्र उपभोक्ता द्वारा यदि छूट के उपरान्त देय धनराशि का एकमुश्त पूर्ण भुगतान नहीं किया जाता है तो उपभोक्ता पुनः डिफाल्टर हो जाएगा और अधिभार में छूट के लाभ से पुनः वंचित कर दिया जाएगा तथा विलम्बित भुगतान अधिभार में दी गयी छूट को विद्युत बिल में जोड़ दिया जायेगा।
इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, द्वारा एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 मे डिफाल्टर हुये पंजीकृत उपभोक्ताओं से अपील की है कि विलम्बित अधिभार मे मिलने वाली छूट प्राप्त करने का यह अन्तिम स्वर्णिम अवसर है, योजना 31.07.25 तक के लिये लागू है. उपभोक्ता आज ही अपने नजदीकी खण्ड / उपखण्ड कार्यालय से संपर्क कर, लाभान्वित हो सकेते हैं।
बरसात में बिजली खंबे से पशुओं को बांधने से बचे
पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लि. के जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर के सभी आम जनमानस / सम्मानित उपभोक्ताओं को जनहित में प्रचारित किया जाता है कि बरसात मौसम में पूरी सावधानी बरते, बरसात के समय विद्युत खंभों / स्टे-तार को हाथ से स्पर्श न करें, विद्युत लाईन व विद्युत उपकरणों से दूरी बनाये रखें, जानवरो को भी खभों एवं स्टे-तार से न बाधे। बिजली सचालित करने वाली, वस्तुओं के समीप न जायें। अधिक बारिश की स्थिति में जलभराव के कारण सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत आपूर्ति सामान्य करने में कुछ समय लग सकता है, इसलिए उपभोक्ताओं से अपील है कि वे धैर्य बनाये रखे एवं विद्युत आपूर्ति सामान्य करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment