पार्षदों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
मेरठ। सर्वदलीय पार्षद दल के एक एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। पार्षदों का आरोप था कि कई वार्डों की जनता दो विभागों के बीच बेवजह पिस रही है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल पार्षदों के अनुसार सीवर सफ़ाई को लेकर निगम लापरवाही बरत रहा है और इसका खामिताज़ा 17 वार्डों की जनता को उठाना पड़ रहा है। नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य फजल करीम ने आरोप लगाया कि इस संबंध में कई बार निगम प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन आज तक भी कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। मंडल आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि इन क्षेत्रों में सीवर लाइन चोक हुई पड़ी है। आरोप है कि जल निगम और नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाह है। ज्ञापन सौंपने वालों में फ़ज़ल करीम, अब्दुल गफ्फार, शाहिद अंसारी, रिज़वान अंसारी, रिहाना अमजद कस्सार, ताहिर अंसारी, रेशमा दिलशाद सैफी, गुड्डी अफजाल चौधरी, महसर गुड्डू अंसारी और शबाना महफूज़ गुड्डू शामिल थे।
No comments:
Post a Comment