ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने 2 विकेट से जीता मैच
-- गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेला गया टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे विपिन सिरोही मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को अंतिम लीग मैच खेला गया। इसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने दो विकेट से जीत प्राप्त की।
प्रतियोगिता में जीटीबी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 163 रन बनाए। इसमें अरहान ने 40, अंशदीप ने 39, हिमांशु ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में अनमोल ने दो, वैभव ने दो, कुश ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन बनाए और दो विकेट से जीत प्राप्त की। इसमें अजहर ने 44, अरनव ने 40 और अली ने 30 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में शिवम ने दो, अभिजीत ने दो विकेट लिए। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर मुरादाबाद मोहम्मद सलीम, विनय चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अंडर 13 से 15 वर्ग का फाइनल मैच होगा। समापन में मुख्य अतिथि डॉ. वसुधा खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी।
No comments:
Post a Comment