सर्किल रेट की नयी दरें लागू शहर में आबूलेन ,साकेत व शहर सर्राफा सबसे मंहगे
डीएम ने आपत्तियों के निस्तारण की मंजूरी के बाद एआईजी स्टांप ने जारी की सूचना
रैपिड रेल वाले इलाकों में भी बढ़ा सर्किल रेट
मेरठ। शहर में आज यानी 1 अगस्त से नया सर्किल रेट लागू हो गया है। डीएम ने आपत्तियों के निस्तारण के बाद एआईजी स्टांप ने सूचना जारी कर दी है। नये सर्किल रेट के अनुसार सबसे महंगा आबुलेन बाजार बन गया है। जहां के सर्किल रेट 2 लाख तीस हजार रूपये प्रति वर्ग मीटर हो गया है। कुल मिलाकर सर्किल रेटों में 50 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। लोगों को जमीन खरीदने के लिए अधिक रकम चुकानी होगी। 2022के बाद सर्किल रेटों में बढोत्तरी की गयी है।
शास्त्रीनगर ,डिफेंस कालोनी, साकेत, दिल्लीरोड़, समेत शहर के विभिन्न पाॅश इलाकों में सर्किल रेटों में बढाेत्तरी की गयी है। आज से नय रेट लागू हो गया है। एआईजी स्टांप एके शर्मा ने बताया महानगर के सरधना,मवानाऔर जहजिल े के अन्य सभी क्षेत्राें में आज से नये सर्किल रेटों के आधार पर रजिस्ट्री की जाएगी।
बेगमबाग का सर्किल रेट अब न्यूतम 51 हजार से बढ़कर अधिकतम 1.48 लाख रूपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। भाेपाल सिंह रोड़ का सर्किल रेट 62 हजार से बढ़कर 1.41 लाख रूपये हो गया है। वही डिफेंस का़ॅलोनी ,साकेत जैसे पॉश इलाकों को सर्किल रेट को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर तीस प्रतिशत कर दिया गया है। डिफेंस काॅलाेनी को सर्किल रेट अस्सी हजार के बजाय 1.36 लाख रूपये प्रति वर्ग मीटर और साकेत का अस्सी हजार से बढ़ाकर 1.41 लाख रूपये प्रति वर्ग मीटर की दिए गये है। कुल मिलाकर यह कहना है अब जमीन व मकान बनाना उसके बूते से बाहर हाे गया है।
रेैपिड वालों इलाकों में बढ़ा सर्किल रेट
सर्किल रेट का असर जहां से रैपिड गुजर रही है। वहां पर भी पड़ा है। मोहिददीनपुर से लेकर मोदीपुरम तक रेटों में बढोत्तरी की गयी है। निबंधन अधिकारियों के अनुसार जिले में इससे पूर्व 2022 मे सर्किल रेट संशोधित हुआ था अब नये चल रहे प्रोजेक्ट के आधार पर सर्किल रेट में दस से 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है। शहरी इलाकों में तीस से पचास प्रतिशत की बढोत्तरी की गयी है।
गंगा एक्सप्रेसवे के गांवों को नहीं बढ़ा सर्किल रेट
गंगा एक्सप्रेस वे से प्रभावित गावों खडखडी ,गोविन्दपुर, छतरी, बिजौली, खरखौदा,आदि गांवों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यहां पर पूर्व भी भांति 38 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर से 158 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर तक ही सर्किल रेट रखा गया है। इसी तरह मेडा द्वारा न्यू टाऊन शिप से प्रभावित गांव मोहिददीनपुर, कायस्थ गावड़ी,छज्जुपर, इकका का सर्किल रेट 195,160,92और 103 प्रति लाख रूपये हेक्टेयर रखा गया है।
कॉलोनी /इलाका वर्तमानदर नई दर
मेरठ मॉल ,मैट्रो प्लाजा 76,000 88000
रोहटा रोड,गॉडविन स्कूल 36,000 49,000
आबुलेन,बेगमपुल 70,500 81000
आबू प्लाजा 72,500 83,000
डिफेंस एन्कलेव 25,500 30,000
श्रद्धापुरी 24,000 28,500
सैनिक विहार 18,000 21,500
साकेत 63,000 80,000
सिविल लाइन 63,000 73,000
सम्राट पैलेस 47,800 60,000
हर्ष कॉर्मिशियल पार्क 85,000 98,000
जीआईसी से बच्चा पार्क 90.000 1.04 लाख
पीएल शर्मा रोड़ 69,000 80,000
बेगमपुल से जीआईसी 84,000 1.04 लाख
बच्चा से हापुड़अडडा 78,000 90,000
स्टेडियम से कमिश्ररी आवास 48,200 70,000
हापुड़ स्टैंड से शास्त्रीनगर 66,000 80,000
केसरगंज 35,000 44,000
खैरनगर 31,000 38,000
पंजाबीपुरा 27,000 32,000
जलीकोठी से डीएन कॉलेज 76,000 90,000
डीएन कॉलेज से बागपत अडडा 76,000 90,000
No comments:
Post a Comment