मेरठ में इलेक्ट्रिक बस ने आरजी कॉलेज की छात्रा को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत
होनहार छात्रा मनीषा स्कूटी से जा रही थी कॉलेज, जीरो माइल चौराहे पर तेज रफ्तार बस बनी काल
मेरठ। शुक्रवार की सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। आरजी कॉलेज की एक होनहार छात्रा मनीषा अपनी स्कूटी से कॉलेज जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने उसे कुचल दिया। यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दौराला निवासी मनीषा पुत्री इंद्रपाल अपनी स्कूटी पर कॉलेज के लिए निकली थी। जब वह जीरो माइल चौराहे पर पहुंची, तो मोदीपुरम की ओर से आ रही एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनीषा स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई और बस उसे कुचलते हुए आगे निकल गई। सड़क पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मनीषा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह दुखद खबर मनीषा के घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियाँ छीन लीं।
बस चालक हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने दुर्घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए बस को अपने कब्जे में ले लिया और बस चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर से शहर में यातायात सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। वहीं, मनीषा की असामयिक मृत्यु की खबर से पूरे कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई है।
No comments:
Post a Comment