केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री से की कैंट की समस्याओं के समाधान की मांग​

विधायक अमित अग्रवाल ​ने ​सर्विस चार्ज की धनराशि ​दिलाने को दिया ज्ञापन

मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मंगलवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ​संजय सेठ और पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू से मिलकर कैंट की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। साकेत स्थित प्रगति नगर ​में मनोज शास्त्री के निवास पर ​कैंट विधायक ने  मंत्री व पूर्व सांसद को पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, मेरठ कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन विमल शर्मा, महानगर मंत्री दीपक शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

कैंट विधायक ने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री को बताया कि कैंट बोर्ड का ​कई वर्षों से सर्विस चार्ज के रूप में केन्द्रीय विभागों भारतीय रेलवे पर 17.20 करोड़, रैपिड रेल 57.70 करोड़ समेत कुल 79.20 करोड़ रुपये शेष हैं, जिसका भुगतान नहीं किया गया है। इसके कारण कैंट बोर्ड निर्माण कार्य कराने, अनुरक्षण कार्य और कर्मचारियों का वेतन देने में असमर्थ है। उन्होंने इन विभागों से बकाया दिलाने की मांग की है। इनके अलावा कैंट विधायक ने​ नगर निगम से कैंट सिविलियंस क्षेत्र को जोड़ने, कैंट की लैंड पॉलिसी में बदलाव लाने, नाली-नालों ​की दुर्दशा ठीक कराने, सीवर व्यवस्था कराने, अमृत योजना-2 के अंतर्गत ​कार्य कराने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने ​कैंट के लोगों की समस्याओं के लिए ​विशेष अनुदान स्वीकृत कर उपलब्ध कराने की मांग की।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts