जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हॉ़स्टल की टीम फाइनल में

मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में में क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें मेरठ हॉस्टल की टीम ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। उद्घाटन  प्रधानाचार्य गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल कर्मेंद्र सिंह ने किया। टॉस गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 18 ओवर में 147 रन बनाए। इसमें विशाल ने 32 रन, हर्ष ने 33 रन, आदित्य ने 30 रन बनाये। 

गेंदबाजी में आदित्य ने 2 विकेट, प्रियांश ने दो, यश ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ हॉस्टल की टीम ने 19.5 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीता। इसमें अंगद ने 37 रन,  पीयूष ने 20 रन, उज्जवल ने 18 रन, प्रियाश ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी में आदित्य ने तीन, पार्थ ने तीन विकेट लिए। इस मौके पर उपक्रीड़ा अधिकारी अब्दुल अहद ने टीम को बधाई दी।  क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज बुधवार को दूसरा सेमीफाइल ऋषभ पब्लिक स्कूल एवं ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के बीच सुबह 8 बजे से और फाइनल मुकाबला 11 बजे से गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में खेला जाएगा। समापन एवं पुरस्कार वितण शाम 4 बजे होगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts