आयकर ​विभाग की सीए के घर पर रेड, 30 घंटे तक चली कार्रवाई

एक साल में करीब 2000 रिटर्न भरकर आईटी के रडार पर आए

मेरठ। शहर के नामी सीए निखिल गुप्ता के दिल्ली चुंगी इलाके के ठिकानों पर आयकर विभाग ने 30 घंटे तक जांच पड़ताल की। यह ​जांच मंगलवार दोपहर 12 बजे तक चली। कार्रवाई के आईटी की टीम लौट गई। आयकर अधिकारियों ने निखिल गुप्ता के कार्यालय और निवास पर गहन तलाशी ली। 1.50 करोड़ रुपये की एफडी से जुड़े दस्तावेजों और बैंक लॉकरों की भी जांच की गई। निखिल के साथ कार्य करने वाली ब्रह्मपुरी की ज्योति उर्फ नैन्सी के बारे में भी टीम ने पड़ताल की। साथ ही निखिल के भाई सीएस प्रियम और उनकी पत्नी सीए शशि से भी टीम ने पूछताछ की। माना जा रहा है कि आईटी की ये रेड पिछले तीन माह से चल रही जांच का हिस्सा है।

आयकर विभाग को तब संदेह हुआ था, जब निखिल गुप्ता ने एक साल में करीब दो हजार आयकर रिटर्न दाखिल किए थे। विभाग को संदेह था कि निखिल ने फॉर्म 24 के तहत कई व्यक्तियों को 70 प्रतिशत तक रिफंड दिलाने में अनियमितता बरती, जिसमें ऐसे लोग शामिल थे जो रिटर्न लेने के लिए अधिकृत नहीं थे। छापेमारी के दौरान आईटी टीम ने निखिल गुप्ता के कार्यालय से वित्तीय दस्तावेज, कंप्यूटर डाटा और अन्य रिकॉर्ड जब्त किए। अधिकारियों ने निखिल के बैंक लॉकरों की भी पड़ताल की। छिपी हुई संपत्तियों या अघोषित आय का पता लगाया जा सके। इस कार्रवाई में निखिल के परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर उनके वित्तीय लेनदेन की जानकारी जुलाई गई। सूत्रों के मुताबिक विभाग को संदेह था कि कुछ रिटर्न में गलत जानकारी देकर और नियमों का उल्लंघन कर रिफंड हासिल किया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts