रैपिड स्टेशन पर चोरी करते हुए युवकों को पकड़ा

-पुलिस ने आरोपियों की कार की बरामद, अंधेरा का फायदा उठाकर तीन भागे

मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्र के भैसाली बस अड्डे के पीछे से रैपिड स्टेशन में चोरी करते हुए पुलिस ने चार युवकों को पकड़ लिया। जिनके पास से पुलिस ने एक कार भी बरामद की। तीन आरोपी मौका देखकर पुलिस को चमका देकर फरार हो गये। पकड़े गये आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

भैसाली बस अड्डे के पीछे रैपिड स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। वहीं देर रात रविवार को कार से आये चार युवक पीछे से अंदर घुसकर सामान चोरी कर रहे थे। गश्त के दौरान पुलिसकर्मी को शक हुआ तो देखा एक युवक कार के पास खड़ा है। जब पुलिसकर्मी ने उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया और पुलिस को उल्टा सीधा जवाब देने लगा। पुलिस को उसकी बात पर शक हुआ और उन्होने युवक से शक्ति के साथ पूछा तो उसने बता दिया कि मेरे साथ के लड़के अंदर चोरी करने गये है। उन्होंने अंदर झांक के देखा तो तीन युवक अंदर से सामान निकाल रहे थे। उनके शोर मचाने पर तीन युवक भागकर कार की तरफ आने लगे। जैसे ही वह कार के पास आये तो पुलिस ने उन्हे भी दबोच लिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर जैसे ही रैपिड में काम करने वाले कर्मचारी बाहर आए तो अंधेरा का फायदर उठाते हुए तीन आरोपी युवक मौका देखकर फरार  हो गये। पुलिस पकड़े गये एक युवक व गाड़ी लेकर थाना चली गई। पकड़े गये युवक ने अपना नाम वंश निवासी खटकी किला परिक्षितगढ़ बताया। पुलिस पकड़े गये आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है व फरार आरोपियों की तलाश में दबिश डाल रही है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts