धर्मांतरण
छांगुर के गुर्गे बदर के खिलाफ मुकदमे की तैयारी
जांच में जुटी पुलिस, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
मेरठ।छांगुर बाबा गिरोह से जुड़े बदर अख्तर सिद्दीकी पर अपह्त युवती के मामले में पुलिस जल्द दर्ज करेगी मुकदमा। एटीएस से संपर्क, साक्ष्य जुटाने का काम तेज। हिंदू संगठनों ने भी उठाई कार्रवाई की मांग।
धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर सिद्दीकी की घेराबंदी में पुलिस लग गई। पुलिस बदर अख्तर सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। पुलिस को युवती की तहरीर का इंतजार है। मेरठ पुलिस ने एटीएस से भी संपर्क किया है। सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे है। हिन्दू सुरक्षा संगठन ने भी युवतियों को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सरुरपुर की युवती का बदर अख्तर सिद्दीकी ने अपहरण किया था। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती कॉल सेंटर में जॉब करते वक्त बदर अख्तर सिद्दीकी के संपर्क में आई थी। 2019 में क्रेडिट कार्ड की रिकवरी आशा नेगी के घर आई तो पता चला कोई उसका क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहा है।
यह क्रेडिट कार्ड बदर इस्तेमाल कर रहा था। उस दौरान 2019 में मेरठ के सिविल लाइन थाने शिकायत लेकर परिजन गए थे। उनकी वहां सुनवाई नहीं हुई थी। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदर के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। बदर के नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।
एटीएस से भी पूरे प्रकरण में मदद ली जा रही है। एसपी सिटी को भी जांच करने के निर्देश दिए हैं। पहले इस मामले में मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ, इस बिंदु पर भी पड़ताल की जा रही है।
वहीं अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही का कहना है कि अभी तक मेरठ में दो युवतियों के बारे में पता चला है। अभी वेस्ट यूपी में कई और युवतियों को अपने चंगुल में बदर ने फंसा रखा है। इनकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment