कांवड़ यात्रा के चलते रोडवेज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग 10 अगस्त तक बंद
मेरठ। कांवड़ यात्रा के दौरान बंद पड़ी रोडवेज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग व्यवस्था दस अगस्त के बाद ही शुरू हो पाएगी। श्रावण मास में जगह-जगह बसों के रूट डायवर्जन रहेंगे। सावन के प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिरों में विशेष पूजा होती है। बसों में भी यात्रियों की संख्या अधिक होती है। बसों को दूसरे मार्गों से घूमकर जाना पड़ेगा। इसलिए किराया भी बढ़ा हुआ है।
उप्र परिवहन निगम रोडवेज बस यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा भी देता है, ताकि घर बैठे ही व्यक्ति रोडवेज बसों की समय सारिणी के साथ-साथ बसों के स्टॉपेज का पता चल सके। इतना ही ऑनलाइन भुगतान करके टिकट प्राप्त किया सके। इस सुविधा का सबसे अधिक लाभ अधिक दूरी जैसे लखनऊ, बरेली, आगरा, मध्यप्रदेश, राजस्थान जाने वाली रोडवेज बसों के यात्री उठाते हैं। कांवड़ शुरू होते ही उप्र परिवहन निगम ने टिकट बुकिंग की वेबसाइट बंद कर दी।
ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। सोहराबगेट डिपो प्रभारी महेश शर्मा का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन के कारण बसों का यात्री किराया बढ़ जाता है, जबकि वेबसाइट पर पुराना सामान्य किराया ही अंकित है। अगर कोई व्यक्ति रोडवेज बस का ऑनलाइन टिकट बुक करता तो उनको पुराना किराया ही दिखाई देता है। कोई विवाद न हो इसलिए उप्र परिवहन की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा आगामी 10 अगस्त तक के लिए बंद कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment