पासपोर्ट व्यवस्था में बड़ी चूक
दंगा आरोपियों के बना दिए पासपोर्ट ,
विदेश यात्रा के बाद पुलिस ने किए जब्त
मेरठ। थाना ब्रहमपुरी के एक व्यक्ति ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर आरोप लगाते हुृए बताया वर्ष 2019 दंगे के आरोपियों के पासपोर्ट बना दिए । जिस पर आरोपियो नें विदेश यात्रा भी की। लेकिन जब मामला पकड़ आया तो पुलिस ने पासपोर्ट को जब्त कर लिया है। पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के एरा गार्डन नूरनगर निवासी शमीम चौधरी ने एसएसपी डा. विपिन ताडा से मिलकर एक शिकायत की। शिकायत में उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2019 के दंगों में शामिल कुछ लोगों के पुलिस ने पासपोर्ट बनवा दिए हैं। इन पासपोर्ट पर आरोपी विदेश की यात्रा भी कर चुके हैं। उन्होंने छानबीन शुरु की तो आनन फानन में पुलिस ने सभी आरोपियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए और मामले को दबा दिया।
उन्हें इसकी भनक लगी तो उन्होंने अपने स्तर से साक्ष्य जुटाए, जिनमें आरोप साबित हो गए। शमीम ने बताया कि उस दंगे के बाद लिसाड़ी गेट, देहलीगेट, सिविल लाइन और नौचंदी थाने में कुछ मुकदमे दर्ज हुए थे। इन मुकदमों में बदर अली के अलावा एक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दानिश सैफी पुत्र जमालुद्दीन निवासी पुर्वा इलाही बख्श कोतवाली, जुनैद सैफी पुत्र अखलाक निवासी करीम नगर नौचंदी समेत काफी लोगों के नाम शामिल हैं। आरोप है कि आपराधिक इतिहास होने के बाद भी दानिश सैफी और जुनैद सैफी ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया और उनके पासपोर्ट भी बन गए।
शमीम चौधरी ने बताया कि दानिश व जुनैद के पासपोर्ट बनना अपने आप में एक बड़ा सवाल है। उससे भी बड़ा सवाल यह है कि वह विदेश यात्रा तक कर आए और किसी को भनक तक नहीं लगी। जबकि पूरी प्रक्रिया पुलिस की देखरेख में चलती है। शमीम ने कप्तान को दानिश व जुनैद के पासपोर्ट की छायाप्रति भी सौंपी है।
No comments:
Post a Comment