एम.पी.एस ग्रुप द्वारा 'संवाद सेकंड एनुअल प्रिंसिपल्स कॉनक्लेव' 2025 -26 का आयोजन
कक्षा 12 के 30मेधावियों को किया गया सम्मानित
मेरठ। शुक्रवार को एम.पी.एस ग्रुप द्वारा 'संवाद सेकंड एनुअल प्रिंसिपल्स कॉनक्लेव 2025 -26' का आयोजन (कन्वेंशन हॉल एम.पी.एस स्कूल वेस्ट एंड रोड़ मेरठ केन्ट)में किया गया । आयोजन का विषय "बाइनियल क्लास 10th बोर्ड एग्जामस फ्रॉम एकेडमिक ईयर 2025-26 रहा' ।
आयोजन के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर संयम भारद्वाज( कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशनस सी.बी.एस.ई , नई दिल्ली ) एवं एस धारिणी अरुण ( रीजनल डायरेक्टर सी .बी.एस.ई नोएडा का स्वागत सपना आहूजा (सी.बी.एस.ई सिटी कोऑर्डिनेटर) ने सेपलिंग प्रदान करके किया ।
कार्यक्रम का आरंभ संयम भारद्वाज , विक्रमजीत सिंह शास्त्री (मैनेजिंग डायरेक्टर ) एवं केतकी सिंह शास्त्री (को मैनेजिंग डायरेक्टर) कर्नल ज्ञान सिंह तोमर (ज्वाइन डायरेक्टर एम एम.पी एस ग्रुप ने दीप प्रज्वलित करके किया एवं ताराचंद शास्त्री (फाउंडर्स एम.पी.एस ग्रुप) को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्कूल बैंड की मनमोहक प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही । सपना आहूजा (सी.बी.एस.ई सिटी कोऑर्डिनेटर, प्रधानाचार्या एम.पी .जी.एस शास्त्री नगर) ने मुख्य अतिथि भारद्वाज एवं धारिणी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सभी को अवगत कराया।
एम.पी.एस ग्रुप के पासिंग आउट 12वीं कक्षा के लगभग 30 मेधावियों 'सौम्या शर्मा, नीलांशी धामा, गौरी गुप्ता,इंशा नाज ,हर्षिता शर्मा , टीना रानी, प्रखर बंसल को नीट कॉम्पिटेटिव एग्जाम में, सेजल गोयल सुमेधा जसमीत को सी ए कॉम्पिटेटिव एक्जाम में तथा अंशिका नगर मेधा त्यागी अनुभूति मिश्रा को क्लैट कॉम्पिटेटिव एक्जाम में एवं देवीशी महेश्वरी, यति चौधरी, अनुभूति जैन ,अंशिका गोयल, आदित्य गोयल, मनन, नव्या, ह्रतिका गर्ग, कृतिका शर्मा, दीपिका सिंह को क्लेट कॉम्पिटेटिव एक्जाम में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने एवं विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु सम्मानित किया गया। इसके उपरांत संयम भारद्वाज का 100 से अधिक सी.बी.एस.ई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रिंसिपल्स एवं कोऑर्डिनेटर्स के साथ द्विवार्षिक बोर्ड परीक्षा पर संवाद हुआ एवं संबंधित उन्मुक्त प्रश्नोत्तरी भी हुई। श्रीमान भारद्वाज जी ने प्रधानाचार्यों द्वारा पूछे गए प्रश्न एवं जिज्ञासाओं के सटीक उत्तर दिए ।
भारद्वाज ने द्विवार्षिक बोर्ड परीक्षा कंडक्ट कराने हेतु दिशा निर्देश साझा किए। उन्होंने एन. ई .पी 2020 में उल्लेखनीय बोर्ड परीक्षाओं के उच्च दबाव एवं तनाव को समाप्त करने के लिए परीक्षा प्रणाली में लचीलापन आवश्यक बताया । बोर्ड की दो परीक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण तथ्यों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए 2025- 26 में मुख्य परीक्षा देना अनिवार्य होगा ।आंतरिक मूल्यांकन मुख्य परीक्षा से पहले एक बार होगा। जो छात्र तीन प्रमुख विषयों विज्ञान ,गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषा में पास हैं वे उनमें से किसी भी तीन विषयो में सुधार हेतु परीक्षा दे सकते हैं । यदि कोई छात्र पहली परीक्षा में तीन या अधिक विषयों में अनुपस्थित रहता है तो उसे सुधार परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी । जिन्हें आवश्यक पुनरावृत्ति (एसेंशियल रिपीट )की श्रेणी में रखा जाएगा।पहली परीक्षा में कंपार्टमेंट श्रेणी में आने वाले छात्र दूसरी परीक्षा में कंपार्टमेंट श्रेणी के तहत शामिल हो सकेंगे। मुख्य परीक्षा फरवरी 2026 के मध्य में होगी और इसका परिणाम अप्रैल माह में आएगा । सुधार परीक्षा 2026 में होगी और इसका परिणाम जून माह में घोषित होगा । उन्होंने विद्यार्थी के लिए पढ़ाई व परीक्षा में मानसिक तनाव घटाना ही शिक्षा का उद्देश्य बताया । माननीया एस धारिणी जी ने भी अपने वक्तव्य में द्विवार्षिक बोर्ड परीक्षाओं को विद्यार्थी के लिए तनाव मुक्त बताया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कृतज्ञता प्रकट करते हुए भारद्वाज का आभार व्यक्त किया और उनके दिशा- निर्देशों एवं मार्गदर्शन का पालन करने हेतु आश्वासन भी दिया। उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों ने भी इन दिशा- निर्देशों को इंप्लीमेंट करने के लिए अपनी सहमति और सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया। एमपीएस ग्रुप ने भारद्वाज एवं धारीणि को प्रतीक चिन्ह स्मृति स्वरूप भेंट में दिया । राष्ट्रीयगान के सहित कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment