विवि में हॉस्टल अलॉटमेंट में देरी को लेकर छात्रों ने काटा हंगामा 

बीटेक के छात्राें ने चीफ वार्डन के कार्यालय का किया घेराव 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) में हॉस्टल आवंटन और अधूरे निर्माण कार्य को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में दर्जनों बीटेक और बीफार्मा छात्रों ने चीफ वार्डन दिनेश कुमार के कार्यालय में हंगामा किया।

चपराना ने कहा कि दूर-दराज जिलों से सामान लेकर आए छात्रों को हॉस्टल नहीं मिले, जिससे उनकी पढ़ाई और सामान की सुरक्षा प्रभावित हो रही है।नया बीटेक हॉस्टल (छोटू राम भवन) अभी निर्माणाधीन है, जहां फ्लोरिंग और इलेक्ट्रिकल वायरिंग का काम बाकी है। फिर भी, छात्रों को बिना विधिवत आवंटन के वहां भेजा गया। कोई प्रशासनिक अधिकारी या वार्डन मौजूद न होने से छात्र भटक रहे हैं।चपराना ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह स्थिति छात्रों में मानसिक तनाव पैदा कर रही है।छात्राओं के लिए नए हॉस्टल की मांग जोर पकड़ रही है। चपराना ने बताया कि आठ महीने पहले नए हॉस्टल के लिए जमीन और औपचारिकताएं तय हो चुकी थीं, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई। छात्रों ने प्रशासन पर अपने हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।छात्रों ने मांग की है कि हॉस्टल निर्माण जल्द पूरा हो, कमरों का विधिवत आवंटन हो, तत्काल वार्डन नियुक्त किया जाए, और सामान की सुरक्षा सुनिश्चित होसाथ ही, छात्राओं के लिए नए हॉस्टल का निर्माण शुरू हो।हंगामे के बाद चीफ वार्डन दिनेश कुमार ने छात्रों को सामान रखने की अनुमति दी और नए हॉस्टल निर्माण के लिए जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। छात्रों ने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts